रांची: उपायुक्त छवि रंजन के निर्देश पर जिले में कोविड अनुरूप व्यवहार कैंपेन चलाया जा रहा है. उसी क्रम में शनिवार को कोविड-19 जागरुकता कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी संजय कुमार ने शहर के कई इलाकों में औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान लापरवाही बरतते दिखे प्रतिष्ठानों और संस्थानों को चेतावनी दी गई. साथ ही कोविड-19 उल्लंघन मामले में 2 दुकान को सील किया गया. वहीं, कुछ ऐसे संस्थान जहां कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देशों का समुचित अनुपालन मिला, उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें- माता की आराधना शुरू, शहर में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
इन्हें किया गया सम्मानित
1- डीएवी कपिलदेव, कडरु
2- आईसीआईसीआई बैंक शाखा, हिनू
3- शांभवी फिलिंग स्टेशन, हरमू
4- आकाश ऑफसेट प्रिंटिंग प्रेस, अशोकनगर
5- मेकओवर ब्यूटी सैलून, डोरंडा
6- एक मेडिकल स्टोर, कुसाई
वहीं, रांची के शहरी क्षेत्र में वैश्विक महामारी कोविड-19 से संबंधित गाइडलाइन उल्लंघन करने पर 2 दुकान को सील किया गया, जबकि 4 दुकान को नोटिस दिया गया. एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट श्वेता वेद ने गोंदा थाना क्षेत्र में दुकानों और प्रतिष्ठानों की जांच में गाइडलाइन का उल्लंघन पाया, जिसके बाद कार्रवाई की गयी.
सील की गई दुकान
1- प्रेमसंस मोटर्स, कांके रोड
2- यामाहा, कांके रोड
इन दुकान मालिक को दिया गया नोटिस
1- फर्स्ट क्राइ, कांके रोड
2- सुविधा
3- यामहा, कांके रोड
4- प्रेमसंस मोटर्स, कांके रोड