ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री ने ऐसा क्या कह दिया कि तालियों की आवाज से गूंज उठा रिम्स ऑडिटोरियम, क्यों झूम उठे भविष्य के डॉक्टर्स - HEALTH MINISTER IRFAN ANSARI

रांची के रिम्स में एनुअल कल्चरल फेस्ट पलाश - 2025 का आयोजन किया गया. इसमें स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी मुख्य रूप से शामिल हुए.

Irfan Ansari
छात्रों को संबोधित करते मंत्री इरफान अंसारी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 15, 2025, 3:30 PM IST

रांची: कांग्रेस विधायक सह स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी अपने नाम के आगे डॉक्टर लिखते हैं. दावा करते हैं कि उन्होंने रूस से एमबीबीएस की पढ़ाई की है. संयोगवश, मंत्री बनने पर झारखंड के स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी भी उन्हें मिल गई है. लिहाजा, रिम्स ऑडिटोरियम में मेडिकल छात्रों की ओर से आयोजित एनुअल कल्चरल फेस्ट 'पलाश - 2025' में शिरकत करने आये मंत्री इरफान अंसारी ने कुछ ऐसी बातें कही, जिसे सुनकर भविष्ट के डॉक्टर्स झूम उठे. पूरा ऑडिटोरियम तालियों की आवाज से गूंज उठा

डॉक्टरवा कहां है, व्हाट इज दिस - इरफान अंसारी

पलाश कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनकर आए स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि मैं भी आपके बीच का एक डॉक्टर हूं. मैं भी कभी आपकी तरह तालियां बजाया करता था. आज इरफान अंसारी झारखंड का हेल्थ मिनिस्टर नहीं बना है, जबकि राज्य के हर डॉक्टर हेल्थ मिनिस्टर बने हैं. मंत्री इरफान अंसारी ने इस बात पर आपत्ति जताई कि कुछ लोग हमारे प्रोफेशन को बदनाम करते हैं. उनको बाज आना होगा. 'डॉक्टरवा कहां है ' ये नहीं चलेगा. इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द डॉक्टर्स के हित में कुछ बड़े फैसले लेने जा रहा हूं.

स्वास्थ्य मंत्री का संबोधन (Etv Bharat)

हमारे डॉक्टर्स को तंग मत कीजिएगा - इरफान

भाषण देते वक्त स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी इतने खुश थे कि डायरेक्टर, सुपरिटेंडेंट और डीन से मेडिकल छात्रों के लिए एक बड़ी पैरवी भी कर दी. उन्होंने कहा कि हमारे डॉक्टरों को तंग मत कीजिएगा. साथ ही उन्होंने यह भी कह दिया कि अगर कहीं 19-20 हो तो सबको पास कर दीजिएगा. यह सुनते ही मेडिकल स्टूडेंट्स खुशी से झूम उठे.

मेडिकल छात्रों के लिए पिकनिक होगी आर्गनाइज - इरफान

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने अपने संबोधन के दौरान डीन को निर्देश दिया कि वे मेडिकल छात्रों के साथ एक पिकनिक आर्गनाइज करें. इसका सारा खर्च वह व्यक्तिगत तौर पर वहन करेंगे. साथ ही इरफान अंसारी ने घोषणा कर दी कि मेधावी छात्रों के सामने अगर आर्थिक परेशानी आए तो उनसे सीधे संपर्क करें.

वहीं दूसरी तरफ मेडिकल छात्र-छात्राओं ने पलाश इवेंट की जमकर तारीफ की. छात्रों ने बताया कि यह झारखंड का सबसे बड़ा इंटर कॉलेज इवेंट है. इस साल यह इवेंट 9 जनवरी से 15 जनवरी तक चलेगा. इस दौरान कई तरह की प्रतियोगिताएं भी होतीं हैं. छात्रों ने बताया कि फेस्ट के दौरान सभी छात्रों के साथ इंटरैक्शन का मौका मिलता है.

यह भी पढ़ें:

मंत्री इरफान अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से झटका, बचाव में उतरी कांग्रेस, भाजपा ने दी नसीहत

कांग्रेस भवन में जनता दरबारः स्वास्थ्य मंत्री ने सुनी फरियाद, कहा- दोषी पर होगी कार्रवाई

चीन से फिर फैल रहा कोरोना जैसा वायरस! जानिए स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने क्या कहा

रांची: कांग्रेस विधायक सह स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी अपने नाम के आगे डॉक्टर लिखते हैं. दावा करते हैं कि उन्होंने रूस से एमबीबीएस की पढ़ाई की है. संयोगवश, मंत्री बनने पर झारखंड के स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी भी उन्हें मिल गई है. लिहाजा, रिम्स ऑडिटोरियम में मेडिकल छात्रों की ओर से आयोजित एनुअल कल्चरल फेस्ट 'पलाश - 2025' में शिरकत करने आये मंत्री इरफान अंसारी ने कुछ ऐसी बातें कही, जिसे सुनकर भविष्ट के डॉक्टर्स झूम उठे. पूरा ऑडिटोरियम तालियों की आवाज से गूंज उठा

डॉक्टरवा कहां है, व्हाट इज दिस - इरफान अंसारी

पलाश कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनकर आए स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि मैं भी आपके बीच का एक डॉक्टर हूं. मैं भी कभी आपकी तरह तालियां बजाया करता था. आज इरफान अंसारी झारखंड का हेल्थ मिनिस्टर नहीं बना है, जबकि राज्य के हर डॉक्टर हेल्थ मिनिस्टर बने हैं. मंत्री इरफान अंसारी ने इस बात पर आपत्ति जताई कि कुछ लोग हमारे प्रोफेशन को बदनाम करते हैं. उनको बाज आना होगा. 'डॉक्टरवा कहां है ' ये नहीं चलेगा. इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द डॉक्टर्स के हित में कुछ बड़े फैसले लेने जा रहा हूं.

स्वास्थ्य मंत्री का संबोधन (Etv Bharat)

हमारे डॉक्टर्स को तंग मत कीजिएगा - इरफान

भाषण देते वक्त स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी इतने खुश थे कि डायरेक्टर, सुपरिटेंडेंट और डीन से मेडिकल छात्रों के लिए एक बड़ी पैरवी भी कर दी. उन्होंने कहा कि हमारे डॉक्टरों को तंग मत कीजिएगा. साथ ही उन्होंने यह भी कह दिया कि अगर कहीं 19-20 हो तो सबको पास कर दीजिएगा. यह सुनते ही मेडिकल स्टूडेंट्स खुशी से झूम उठे.

मेडिकल छात्रों के लिए पिकनिक होगी आर्गनाइज - इरफान

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने अपने संबोधन के दौरान डीन को निर्देश दिया कि वे मेडिकल छात्रों के साथ एक पिकनिक आर्गनाइज करें. इसका सारा खर्च वह व्यक्तिगत तौर पर वहन करेंगे. साथ ही इरफान अंसारी ने घोषणा कर दी कि मेधावी छात्रों के सामने अगर आर्थिक परेशानी आए तो उनसे सीधे संपर्क करें.

वहीं दूसरी तरफ मेडिकल छात्र-छात्राओं ने पलाश इवेंट की जमकर तारीफ की. छात्रों ने बताया कि यह झारखंड का सबसे बड़ा इंटर कॉलेज इवेंट है. इस साल यह इवेंट 9 जनवरी से 15 जनवरी तक चलेगा. इस दौरान कई तरह की प्रतियोगिताएं भी होतीं हैं. छात्रों ने बताया कि फेस्ट के दौरान सभी छात्रों के साथ इंटरैक्शन का मौका मिलता है.

यह भी पढ़ें:

मंत्री इरफान अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से झटका, बचाव में उतरी कांग्रेस, भाजपा ने दी नसीहत

कांग्रेस भवन में जनता दरबारः स्वास्थ्य मंत्री ने सुनी फरियाद, कहा- दोषी पर होगी कार्रवाई

चीन से फिर फैल रहा कोरोना जैसा वायरस! जानिए स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने क्या कहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.