ETV Bharat / city

TSPC ने बीड़ी पत्ता गोदाम में लगाई आग, पर्चा फेंक ली जिम्मेदारी, जांच में जुटी पुलिस - Jharkhand news

पलामू में प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी एक बीड़ी पत्ता गोदाम में आग लगा दी है. आग लगाने के बाद नक्सलियों ने पर्चा भी फेंका है. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और छानबीन कर रही है.

TSPC sets fire to beedi leaf godown
TSPC sets fire to beedi leaf godown
author img

By

Published : Jun 4, 2022, 6:21 PM IST

पलामू: प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (TSPC) ने पलामू के नावा बाजार थाना क्षेत्र के तूलबुला में एक बीड़ी पत्ता गोदाम में आग लगी दी है. इसके बाद नक्सली संगठन टीएसपीसी ने पर्चा फेंक कर घटना की जिम्मेदारी भी ली है. इस घटना में बीड़ी बनाने के लिए रखे गए पूरे पत्ते जलकर राख हो गए.

ये भी पढ़ें: टीपीसी के तीन हार्डकोर उग्रवादी गिरफ्तार, कार्बाइन-कट्टा बरामद

नक्सलियों के बीड़ी पत्ता गोदाम में आग लगाने के बाद नावाबाजार थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर नंदकिशोर दास ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में पीड़ित ने पुलिस को आवेदन दिया है. जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस इलाके में सर्च अभियान चला रही है. ग्रामीणों के अनुसार करीब 10 से 15 की संख्या में टीएसपीसी के नक्सली मौके पर पहुंचे थे. सभी नक्सली बोलेरो और बाइक पर सवार थे. नक्सलियों ने गोदम में आग लगाने के बाद पर्चा भी फेंका.

फेंके गए पर्चे में बीड़ी पत्ता ठेकेदार बृजेश तिवारी को धमकी दी गई है. नक्सलियों ने लिखा है कि बीड़ी पत्ता से संगठन को लेवी भी मिलता है. लेवी नहीं मिलने कारण आग लगाई गई है. बीड़ी पत्ता ठेकेदार बृजेश तिवारी का मोहम्मद गंज के इलाके में बड़ा ट्रेडर है. उन्होंने नावाबाजार के चुलबुला में बीड़ी पत्ता का गोदाम बनाया हुआ है. पलामू के इलाके में एक लंबे अरसे के बाद बीड़ी पत्ता के मामले को लेकर किसी नक्सली संगठन ने आग लगाई है. पीएसपीसी संगठन बड़ी पता ठेकेदारों को चेतावनी भी दी है.

पलामू: प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (TSPC) ने पलामू के नावा बाजार थाना क्षेत्र के तूलबुला में एक बीड़ी पत्ता गोदाम में आग लगी दी है. इसके बाद नक्सली संगठन टीएसपीसी ने पर्चा फेंक कर घटना की जिम्मेदारी भी ली है. इस घटना में बीड़ी बनाने के लिए रखे गए पूरे पत्ते जलकर राख हो गए.

ये भी पढ़ें: टीपीसी के तीन हार्डकोर उग्रवादी गिरफ्तार, कार्बाइन-कट्टा बरामद

नक्सलियों के बीड़ी पत्ता गोदाम में आग लगाने के बाद नावाबाजार थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर नंदकिशोर दास ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में पीड़ित ने पुलिस को आवेदन दिया है. जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस इलाके में सर्च अभियान चला रही है. ग्रामीणों के अनुसार करीब 10 से 15 की संख्या में टीएसपीसी के नक्सली मौके पर पहुंचे थे. सभी नक्सली बोलेरो और बाइक पर सवार थे. नक्सलियों ने गोदम में आग लगाने के बाद पर्चा भी फेंका.

फेंके गए पर्चे में बीड़ी पत्ता ठेकेदार बृजेश तिवारी को धमकी दी गई है. नक्सलियों ने लिखा है कि बीड़ी पत्ता से संगठन को लेवी भी मिलता है. लेवी नहीं मिलने कारण आग लगाई गई है. बीड़ी पत्ता ठेकेदार बृजेश तिवारी का मोहम्मद गंज के इलाके में बड़ा ट्रेडर है. उन्होंने नावाबाजार के चुलबुला में बीड़ी पत्ता का गोदाम बनाया हुआ है. पलामू के इलाके में एक लंबे अरसे के बाद बीड़ी पत्ता के मामले को लेकर किसी नक्सली संगठन ने आग लगाई है. पीएसपीसी संगठन बड़ी पता ठेकेदारों को चेतावनी भी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.