जमशेदपुर: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने कोल्हान के सबसे बड़े व्यावसायिक संगठन सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के साथ बैठक कर केंद्र सरकार की वित्तीय नीति के बारे में व्यवसायियों से चर्चा की है. बिष्टुपुर स्थित चेंबर भवन में आयोजित इस बैठक में लोकसभा सांसद विद्युत वरण महतो भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:- 8 सालों में केंद्र सरकार हर मोर्चे फर खरी उतरी है: भागवत कराड
कोल्हान के व्यवसायी उत्साहित: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री के साथ बैठक में सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री के चेंबर आने से यहां के व्यवसायी काफी उत्साहित हैं. कोरोना काल के उनके यहां आने से व्यापार एवं उद्योग में आई गिरावट और इससे होने वाली परेशानियों से हम उन्हें अवगत कराकर केंद्र सरकार के समक्ष अपनी मांगों को रख पायेंगे.
उद्योग और विकास के लिए हुआ काम: वहीं चेंबर के सदस्यों को संबोधित करते हुये केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री के रूप में देश की बागडोर संभालने के बाद उद्योग एवं व्यवसाय के विकास के लिये काफी कार्य किये गये. शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, पर्यावरण के क्षेत्रों को काफी बढ़ावा दिया गया. उन्होंने बताया कि जन कल्याणकारी योजनायें चलाई गई. वित्तीय क्षेत्र में देश मजबूत होता चला गया और विदेशों में आज भारत की एक मजबूत राष्ट्र के रूप में अलग पहचान बनी है. केंद्र की सरकार नई उपलब्धियों के साथ आगे बढ़ रही है.