ETV Bharat / city

पलामू में जीते मुखिया प्रत्याशी को प्रणाम पत्र देने में हुई देरी को लेकर हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज - पलामू न्यूज

पलामू में मतगणना केंद्र पर हंगामा हुआ है. बढ़ते हंगामा को देखते हुए पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी. बताया जा रहा है कि पड़वा पंचायत से मुखिया पद की प्रत्याशी गीता देवी को 577 और सिंधु देवी को 608 वोट मिले. इसके बाद गीता देवी दुबारा मतगणना करवाना चाहती थी.

counting center in Palamu
पलामू में जीते मुखिया प्रत्याशी को प्रणाम पत्र देने में हुई देरी को लेकर हंगामा
author img

By

Published : May 23, 2022, 6:40 PM IST

पलामूः पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना के दौरान हंगामा हुआ है. हंगामा बढ़ता देख मतगणना केंद्र पर तैनात पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी. बताया जा रहा है कि पड़वा प्रखंड के पड़वा पंचायत से मुखिया पद की प्रत्याशी गीता देवी को 577 और सिंधु देवी को 608 वोट मिले. गीता देवी चुनाव हार चुकी थी. लेकिन गीता देवी और उनके समर्थक दो बूथों के वोटों की दोबारा गिनती कराने पर अड़ी थी. इससे प्रमाण पत्र देने में देरी हुई तो दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ेंःपंचायत चुनाव मतगणना: राज्य के 21 जिलों में अनुमंडल मुख्यालयों पर सुबह 8 बजे से काउंटिंग, दस बजे तक रूझान

गीता देवी ने दोबारा मतगणना को लेकर चुनाव पदाधिकारी को आवेदन दिया. इसके बाद दो बूथों की दोबारा मतगणना हुई. इसके बाद भी वोटों में अंतर नहीं मिला. इसके बाद प्रत्याशी सभी बूथों पर दोबारा मतगणना को लेकर अड़ गये. इसके बाद चुनाव अधिकारी ने दोबारा मतगणना से इंकार कर दिया. वहीं, चुनाव जीते प्रत्याशी प्रमाण पत्र की मांग कर रहे थे. प्रमाण पत्र देने में देरी हुई तो फर्जीवाड़ा की आशंका को देखते हुए हंगामा शुरू कर दिया.


रविवार की रात शुरू हुआ विवाद सोमवार को भी जारी रहा. एक प्रत्याशी दोबारा मतगणना कराने और दूसरा प्रत्याशी प्रमाण पत्र की मांग को लेकर धरना पर बैठ गए. इस धरना प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी. हालांकि, निर्वाचन पदाधिकारी ने विजेता प्रत्याशी को प्रमाण पत्र दिया.

पलामूः पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना के दौरान हंगामा हुआ है. हंगामा बढ़ता देख मतगणना केंद्र पर तैनात पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी. बताया जा रहा है कि पड़वा प्रखंड के पड़वा पंचायत से मुखिया पद की प्रत्याशी गीता देवी को 577 और सिंधु देवी को 608 वोट मिले. गीता देवी चुनाव हार चुकी थी. लेकिन गीता देवी और उनके समर्थक दो बूथों के वोटों की दोबारा गिनती कराने पर अड़ी थी. इससे प्रमाण पत्र देने में देरी हुई तो दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ेंःपंचायत चुनाव मतगणना: राज्य के 21 जिलों में अनुमंडल मुख्यालयों पर सुबह 8 बजे से काउंटिंग, दस बजे तक रूझान

गीता देवी ने दोबारा मतगणना को लेकर चुनाव पदाधिकारी को आवेदन दिया. इसके बाद दो बूथों की दोबारा मतगणना हुई. इसके बाद भी वोटों में अंतर नहीं मिला. इसके बाद प्रत्याशी सभी बूथों पर दोबारा मतगणना को लेकर अड़ गये. इसके बाद चुनाव अधिकारी ने दोबारा मतगणना से इंकार कर दिया. वहीं, चुनाव जीते प्रत्याशी प्रमाण पत्र की मांग कर रहे थे. प्रमाण पत्र देने में देरी हुई तो फर्जीवाड़ा की आशंका को देखते हुए हंगामा शुरू कर दिया.


रविवार की रात शुरू हुआ विवाद सोमवार को भी जारी रहा. एक प्रत्याशी दोबारा मतगणना कराने और दूसरा प्रत्याशी प्रमाण पत्र की मांग को लेकर धरना पर बैठ गए. इस धरना प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी. हालांकि, निर्वाचन पदाधिकारी ने विजेता प्रत्याशी को प्रमाण पत्र दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.