पलामू: झारखंड में भाषा विवाद के बीच राज्य के वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव दो दिनों के प्रवास पर पलामू पहुंचे हैं. अपने दौरे के दौरान ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने झारखंड में भाषा को लेकर किसी तरह के विवाद से इनकार किया है.
ये भी पढ़ें- पलामू में केंद्रीय सहायता से बदलेगी आदिम जनजाति गांव की तस्वीर, शुरू हुआ सर्वे
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को दिया धन्यवाद:भोगता जाती को एसटी में शामिल करने को लेकर मंत्री रामेश्वर उराव ने कहा कि जब वे आयोग के अध्यक्ष थे तब उन्होंने भोगता को शामिल करने के लिए अनुशंसा की थी. उन्होंने कहा कि सात वर्षों के बाद इसे संसद में पेश किया गया जा रहा है. इसका कोई विरोध कर रहा है या नहीं इसका कोई मतलब नहीं है. मंत्री रामेश्वर राव ने कहा कि वह भोगता को एसटी में शामिल करने के लिए अर्जुन मुंडा को धन्यवाद देते हैं.
पूरे भारत का किया था भ्रमण : रामेश्वर उरांव ने बताया कि आयोग में रहने के दौरान उन्होंने पूरे भारत का भ्रमण किया था और ऐसी जातियों का सर्वे किया था जिन्हें एसटी टीम में शामिल किए जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि भोगता को एसटी में शामिल किया जा रहा है.