पलामूः प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों के तीन दिवसीय बंद ने ट्रेनों की रफ्तार को धीमा कर दिया है. धनबाद रेल डिवीजन (Dhanbad Rail Division) का सेंट्रल इंडस्ट्रियल कोर (CIC) सेक्शन (Central Industrial Core Section) का करीब 200 किलोमीटर पटरी अति नक्सल प्रभावित इलाके से गुजरती है. इसलिए यहां से गुजरने वाली सभी ट्रेनों की रफ्तार को कम किया गया है.
इसे भी पढ़ें- माओवादियों ने चाईबासा में गोइलकेरा-चाईबासा मार्ग पर पुलिया उड़ाया, भारत बंद सफल करने के लिए उत्पात
20 नवंबर को भारत बंद (Bharat Band) के दौरान माओवादियों ने सीआईसी सेक्शन के डेमू में रेलवे पटरी को उड़ा दिया था. जिसके बाद करीब 10 घंटे तक परिचालन बाधित रहा था. माओवादियों ने अपने सेकंड इन कमांड प्रशांत बोस और गढ़चिरौली में अपने 26 साथियों के मारे जाने के विरोध में 23, 24 और 25 नवंबर को बंद का आह्वान किया है. माओवादियों का यह बंद बिहार, झारखंड, उतरी छत्तीसगढ़ और यूपी के इलाको में बुलाया गया है. बंद को देखते हुए रेलवे और पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया है.