ETV Bharat / city

CPI-Maoists Band: हाई अलर्ट पर रेलवे, ट्रेनों की रफ्तार को किया गया कम

पलामू में भाकपा माओवादियों के बंद को लेकर रेलवे हाई अलर्ट पर है. सीआईसी सेक्शन की ओर से जारी अलर्ट के तहत यहां से गुजरने वाली ट्रेनों की रफ्तार को कम किया गया है.

railways-on-high-alert-regarding-cpi-maoists-band-in-palamu
हाई अलर्ट पर रेलवे
author img

By

Published : Nov 22, 2021, 3:27 PM IST

Updated : Nov 22, 2021, 4:09 PM IST

पलामूः प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों के तीन दिवसीय बंद ने ट्रेनों की रफ्तार को धीमा कर दिया है. धनबाद रेल डिवीजन (Dhanbad Rail Division) का सेंट्रल इंडस्ट्रियल कोर (CIC) सेक्शन (Central Industrial Core Section) का करीब 200 किलोमीटर पटरी अति नक्सल प्रभावित इलाके से गुजरती है. इसलिए यहां से गुजरने वाली सभी ट्रेनों की रफ्तार को कम किया गया है.

इसे भी पढ़ें- माओवादियों ने चाईबासा में गोइलकेरा-चाईबासा मार्ग पर पुलिया उड़ाया, भारत बंद सफल करने के लिए उत्पात

20 नवंबर को भारत बंद (Bharat Band) के दौरान माओवादियों ने सीआईसी सेक्शन के डेमू में रेलवे पटरी को उड़ा दिया था. जिसके बाद करीब 10 घंटे तक परिचालन बाधित रहा था. माओवादियों ने अपने सेकंड इन कमांड प्रशांत बोस और गढ़चिरौली में अपने 26 साथियों के मारे जाने के विरोध में 23, 24 और 25 नवंबर को बंद का आह्वान किया है. माओवादियों का यह बंद बिहार, झारखंड, उतरी छत्तीसगढ़ और यूपी के इलाको में बुलाया गया है. बंद को देखते हुए रेलवे और पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया है.

जानकारी देते पलामू संवावदाता
मालगाड़ी और ट्रेनों की रफ्तार घटायी गयी, पटरी पर शुरू हुई निगरानीमाओवादियों के तीन दिवसीय बंद को देखते हुए मालगाड़ी और यात्री ट्रेनों की रफ्तार को कम कर दिया गया है. सीआईसी सेक्शन के बरवाडीह रेलवे स्टेशन और राय रेलवे स्टेशन (Rawadih Railway Station and Rai Railway Station) के बीच ट्रेन की रफ्तार 110 से 75 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से किया गया है. इसके अलावा रेलवे ने रात में लाइट इंजन का परिचालन शुरू किया है. लाइट इंजन के गुजरने और उसके एनओसी के बाद ही रात में एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों का परिचालन रहा है. रेलवे का यह अलर्ट (Railway alert) आगामी 26 नवंबर के सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा. रेलवे का सीआईसी सेक्शन माओवादियों के गढ़ से होकर गुजरता है.

पलामूः प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों के तीन दिवसीय बंद ने ट्रेनों की रफ्तार को धीमा कर दिया है. धनबाद रेल डिवीजन (Dhanbad Rail Division) का सेंट्रल इंडस्ट्रियल कोर (CIC) सेक्शन (Central Industrial Core Section) का करीब 200 किलोमीटर पटरी अति नक्सल प्रभावित इलाके से गुजरती है. इसलिए यहां से गुजरने वाली सभी ट्रेनों की रफ्तार को कम किया गया है.

इसे भी पढ़ें- माओवादियों ने चाईबासा में गोइलकेरा-चाईबासा मार्ग पर पुलिया उड़ाया, भारत बंद सफल करने के लिए उत्पात

20 नवंबर को भारत बंद (Bharat Band) के दौरान माओवादियों ने सीआईसी सेक्शन के डेमू में रेलवे पटरी को उड़ा दिया था. जिसके बाद करीब 10 घंटे तक परिचालन बाधित रहा था. माओवादियों ने अपने सेकंड इन कमांड प्रशांत बोस और गढ़चिरौली में अपने 26 साथियों के मारे जाने के विरोध में 23, 24 और 25 नवंबर को बंद का आह्वान किया है. माओवादियों का यह बंद बिहार, झारखंड, उतरी छत्तीसगढ़ और यूपी के इलाको में बुलाया गया है. बंद को देखते हुए रेलवे और पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया है.

जानकारी देते पलामू संवावदाता
मालगाड़ी और ट्रेनों की रफ्तार घटायी गयी, पटरी पर शुरू हुई निगरानीमाओवादियों के तीन दिवसीय बंद को देखते हुए मालगाड़ी और यात्री ट्रेनों की रफ्तार को कम कर दिया गया है. सीआईसी सेक्शन के बरवाडीह रेलवे स्टेशन और राय रेलवे स्टेशन (Rawadih Railway Station and Rai Railway Station) के बीच ट्रेन की रफ्तार 110 से 75 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से किया गया है. इसके अलावा रेलवे ने रात में लाइट इंजन का परिचालन शुरू किया है. लाइट इंजन के गुजरने और उसके एनओसी के बाद ही रात में एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों का परिचालन रहा है. रेलवे का यह अलर्ट (Railway alert) आगामी 26 नवंबर के सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा. रेलवे का सीआईसी सेक्शन माओवादियों के गढ़ से होकर गुजरता है.
Last Updated : Nov 22, 2021, 4:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.