ETV Bharat / city

लड़की की जिद के आगे रेलवे हुआ मजबूर, सफर के दौरान उपलब्ध कराई सुरक्षा - ट्रेन में आरपीएफ जवान को तैनात किया

पलामू में एक लड़की के जिद ने रेलवे अधिकारियों को सुरक्षा उपलब्ध करवाने पर मजबूर कर दिया. पूरी खाली ट्रेन में एकमात्र लड़की के सफर के लिए आरपीएफ को तैनात करना पड़ा. वो लड़की बीएचयू की छात्रा है और मुगलसराय से रांची जाने के लिए राजधानी एक्सप्रेस पर सवार हुई थी.

Railway given security to girl
राजधानी एक्सप्रेस
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 12:25 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 9:54 AM IST

पलामू: एक लड़की के जिद ने रेलवे अधिकारियों को सुरक्षा उपलब्ध करवाने पर मजबूर कर दिया. पूरी खाली ट्रेन में एकमात्र लड़की के सफर के लिए आरपीएफ को तैनात करना पड़ा. यह मामला दिल्ली से रांची जाने वाली स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस का है. लातेहार के टोरी में टाना भगतों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया था. इसी जाम में डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस फंस गई थी. सुबह 6.40 से शाम के करीब पांच बजे तक राजधानी एक्सप्रेस डालटनगंज में ही खड़ी थी. इसी ट्रेन में बी-3 बोगी में अनन्या नाम की लड़की सफर कर रही थी.


अनन्या बीएचयू की छात्रा है और मुगलसराय से रांची जाने के लिए राजधानी एक्सप्रेस पर सवार हुई थी. डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर पलामू जिला प्रशासन के पहल पर सभी यात्रियों को बस से रांची भेज दिया गया. शाम तक 32 बसों से 950 यात्रियों को भेजा गया था. मगर बी-3 में सफर कर रही अनन्या ट्रेन से उतरकर बस से सफर करने को राजी नहीं हुई. पलामू जिला प्रशासन और रेलवे के अधिकारियों को समझाने के बाद भी वह तैयार नहीं हुई. करीब दो घंटे तक अधिकारियों ने उसे समझाया लेकिन वह राजी नहीं हुई. इसी क्रम में ट्रेन को गया होकर रांची के लिए डाइवर्ट कर दिया गया.


ये भी पढ़ें- स्कूटी से 'झारखंड टू ग्वालियर' का सफर, पत्नी को परीक्षा दिलाने गया युवक

पूरी ट्रेन में अकेली लड़की को सफर करने के लिए आरपीएफ को तैनात किया गया. लड़की का कहना था कि ट्रेन से उतरकर सफर करने के दौरान उसे कोरोना हो गया तो उसकी जिम्मेवारी कौन लेगा. वह अधिकारियों से लिखित मांग रही थी. डालटनगंज में खड़ी राजधानी एक्सप्रेस के खाली बोगी की रांची ले जाना था. फिर वही बोगी रेल यात्रियों को लेकर दिल्ली ले जाएगी. धनबाद डीआरएम ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लड़की के सफर करने की बात को स्वीकार किया और ट्रेन को गया रुट से डाइवर्ट होने की बात कही.

पलामू: एक लड़की के जिद ने रेलवे अधिकारियों को सुरक्षा उपलब्ध करवाने पर मजबूर कर दिया. पूरी खाली ट्रेन में एकमात्र लड़की के सफर के लिए आरपीएफ को तैनात करना पड़ा. यह मामला दिल्ली से रांची जाने वाली स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस का है. लातेहार के टोरी में टाना भगतों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया था. इसी जाम में डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस फंस गई थी. सुबह 6.40 से शाम के करीब पांच बजे तक राजधानी एक्सप्रेस डालटनगंज में ही खड़ी थी. इसी ट्रेन में बी-3 बोगी में अनन्या नाम की लड़की सफर कर रही थी.


अनन्या बीएचयू की छात्रा है और मुगलसराय से रांची जाने के लिए राजधानी एक्सप्रेस पर सवार हुई थी. डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर पलामू जिला प्रशासन के पहल पर सभी यात्रियों को बस से रांची भेज दिया गया. शाम तक 32 बसों से 950 यात्रियों को भेजा गया था. मगर बी-3 में सफर कर रही अनन्या ट्रेन से उतरकर बस से सफर करने को राजी नहीं हुई. पलामू जिला प्रशासन और रेलवे के अधिकारियों को समझाने के बाद भी वह तैयार नहीं हुई. करीब दो घंटे तक अधिकारियों ने उसे समझाया लेकिन वह राजी नहीं हुई. इसी क्रम में ट्रेन को गया होकर रांची के लिए डाइवर्ट कर दिया गया.


ये भी पढ़ें- स्कूटी से 'झारखंड टू ग्वालियर' का सफर, पत्नी को परीक्षा दिलाने गया युवक

पूरी ट्रेन में अकेली लड़की को सफर करने के लिए आरपीएफ को तैनात किया गया. लड़की का कहना था कि ट्रेन से उतरकर सफर करने के दौरान उसे कोरोना हो गया तो उसकी जिम्मेवारी कौन लेगा. वह अधिकारियों से लिखित मांग रही थी. डालटनगंज में खड़ी राजधानी एक्सप्रेस के खाली बोगी की रांची ले जाना था. फिर वही बोगी रेल यात्रियों को लेकर दिल्ली ले जाएगी. धनबाद डीआरएम ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लड़की के सफर करने की बात को स्वीकार किया और ट्रेन को गया रुट से डाइवर्ट होने की बात कही.

Last Updated : Sep 4, 2020, 9:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.