पलामू: मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र में उस वक्त अजीबो गरीब स्थिति बन गई जब एक युवक सूखे पेड़ पर चढ़ गया. लोगों को ये डर सताने लगा कि कही युवक पेड़ से गिर ना जाए और उसे गहरी चोट ना लग जाए. युवक घंटों सूखे पेड़ की चोटी पर झूलता रहा. लोग उसे नीचे उतने के लिए बोलते रहे लेकिन वह नीचे नहीं उतरा. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस को भी युवक को नीचे उतारने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के साहित्य समाज चौक पर उस समय अफरातफरी मच गई जब एक युवक सूखे पेड़ पर चढ़ गया. वह पेड़ की चोटी पर चल गया था, पेड़ पूरी तरह सूखी हुई थी. कभी भी पेड़ के टूटने का खतरा था. मौके से गुजर रहे टाउन थाना के पुलिस अधिकारियों ने देखा कि युवक सूखे पेड़ पर चढ़ा हुआ है और वहीं झूल रहा है. मौके पर सब इंस्पेक्टर नकुल शाह और टीओपी तीन के प्रभारी अभिमन्यु सिंह पहुंचे और युवक को समझा-बुझाकर नीचे उतारने का प्रयास किया.
ये भी पढ़ें: Prank Call पड़ा महंगा! पलामू के कारोबारी को धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार
पुलिस अधिकारियों ने लेज कुरकुरे पैकेट खरीद कर उसे दिखाया और देने का लालच दिया. पुलिस अधिकारी के लालच दिए जाने के बाद युवक किसी तरह पेड़ से नीचे उतरा. युवक ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि वह पक्षी पकड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ा था. बाद में पुलिस अधिकारियों समझा-बुझाकर घर भेज दिया. पेड़ पर चढ़ने वाला युवक मानसिक रूप से दिव्यांग है और शराब का सेवन करता है. युवक मेदिनीनगर के हमीदगंज के इलाके का रहने वाला है.