पलामूः रिमांड होम से नाबालिग कैदियों के भागने का सिलसिला जारी है. फिल्मी अंदाज में यहां के बाल कैदी फरार हो रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 4 नाबालिग फरार हो चुके हैं. बुधवार को तीन और गुरुवार सुबह एक बाल कैदी रिमांड होम से भागा है.
इसे भी पढ़ें- पलामू रिमांड होम से फिल्मी अंदाज में तीन नाबालिग फरार, हत्या और दुष्कर्म मामलों के हैं आरोपी
पलामू रिमांड होम (Palamu Remand Home) से बाल कैदी लगातार (Minor Escaped) भाग रहे हैं, नाबालिगों के भागने का सिलसिला अब भी जारी है. बुधवार को तीन नाबालिग फिल्मी अंदाज में फरार हो गए थे, जबकि गुरुवार को एक और नाबालिग रिमांड होम की खिड़की का रॉड काटकर वहां से भाग निकला.
जानकारी के अनुसार गुरुवार की अहले सुबह की एक नाबालिग ने खिड़की की रॉड को काट दिया और उसके बाद वहां से रेंगते हुए भाग निकला. फरार नाबालिग पलामू के पड़वा थाना क्षेत्र का रहने वाला है, वो दुष्कर्म के अपराध का आरोपी है. सात महीना पहले रांची के रिमांड होम से उसे पलामू रिमांड होम भेजा गया था.
फिल्मी अंदाज में फरार हो रहे बाल कैदी
पलामू रिमांड होम (Palamu Remand Home) से फिल्मी अंदाज (Filmy Style) में नाबालिगों का फरार होना जारी है. घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके में नाकाबंदी कर दी है, फरार बच्चों की तलाश की जा रही है. जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है, उसके अनुसार भागने वाला नाबालिग को दूसरे बाल कैदियों के साथ रखा गया था. रिमांड होम में बंद एक गुट ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद उसने अपनी जान बचाने के लिए वहां से भाग निकला. इस तथ्य की जांच की जा रही है.
पिछले छह महीने में पलामू रिमांड होम से सात नाबालिग फरार हो चुके हैं. पुलिस सभी की गिरफ्तारी के लिए इलाके में लगातार छापेमारी कर रही है. बुधवार को फरार हुए नाबालिगों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. फरार इन चारों नाबालिग हत्या और दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराध के आरोपी हैं.
इसे भी पढ़ें- पलामू रिमांड होम से एक और किशोर हुआ फरार, एक सप्ताह में तीसरा मामला
पिछले छह महीने के अंदर लगातार घटनाओं को देखते हुए रिमांड होम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. रिमांड होम के चारों तरफ तारों से बैरिकेडिंग की गई है और वॉच टावर भी बनाया गया है. ये नाबालिग कैदी इतने शातिर हैं कि वो फिल्मी अंदाज में रिमांड होम की सुरक्षा को धता बताकर लगातार फरार हो रहे हैं.