पलामू: 29 जुलाई को इंटरनेशनल टाइगर डे है, झारखंड के भी कुछ इलाके ऐसे हैं जहां टाइगर अभी भी जिंदा है. पूरे विश्व में बाघों की संख्या लगातार कम होती जा रही है. पलामू टाइगर रिजर्व जो पलामू, गढ़वा, लातेहार और छत्तीसगढ़ सीमा से सटा हुआ है बाघ के लिए मशहूर रहा है. 1026 वर्ग किलोमीटर में फैले इस टाइगर रिजर्व का कोर एरिया 226 वर्ग किलोमीटर में है.
1974 में पूरे देश मे बाघों को संरक्षित करने के लिए एक साथ नौ इलाकों में टाइगर प्रोजेक्ट की योजना शुरू की गई थी. पलामू टाइगर रिजर्व उन नौ इलाकों में से एक है जहां बाघों को संरक्षित करने का काम शुरू हुआ था. 1974 में पलामू टाइगर प्रोजेक्ट के इलाके में 50 बाघ बताए गए थे. देश में पहली बार 1932 बाघों की गिनती पलामू से ही शुरू हुई थी.
पलामू टाइगर रिजर्व में कितने बाघ?
1974 में पलामू टाइगर प्रोजेक्ट शुरू हुआ था तो बताया गया था की 50 बाघ हैं. 2005 में जब बाघों की गिनती हुई तो बाघों की संख्या घट कर 38 हो गई. 2007 में जब फिर से गिनती हुई तो बताया कि पलामू टाइगर प्रोजेक्ट में 17 बाघ है. 2009 में वैज्ञानिक तरीके से बाघों की गिनती शुरू हुई तो बताया गया कि सिर्फ छह बाघ बचे हुए हैं. उसके बाद से कोई भी नया बाघ रिजर्व एरिया में नहीं मिला. 2018 में उस वक्त विवाद खड़ा हो गया जब बताया कि की पलामू टाइगर रिजर्व में एक भी बाघ नहीं बचे हैं. पलामू टाइगर प्रोजेक्ट के अधिकारी मामले में कुछ भी कैमरे के सामने नहीं बोलते. वे बताते है कि पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में तीन बाघ है, जिसमें से दो बाघ है जबकि एक बाघिन हैं. अधिकारियों का बाघ का बाघिन के मिलाप का इंतजार है ताकि मिलाप के बाद प्रजजन हो सके.
ये भी पढ़ें- कोडरमा घाटी में LPG लदा टैंकर पलटा, गैस रिसाव जारी, घाटी को किया गया बंद
पलामू टाइगर रिजर्व कुछ जानकारियां
पलामू टाइगर रिजर्व का इलाका पूरी तरह से नक्सल प्रभावित है, टाइगर प्रोजेक्ट के कोर एरिया में नौ परिवार रहते हैं जबकि बफर एरिया में 78 परिवार हैं. जबकि 136 गांव है. पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में बेतला नेशनल पार्क है जहां पर्यटक घूमने आते हैं. टाइगर रिजर्व कोयल के इलाके में कोयल और औरंगा नदी है. मंडल डैम भी इसी इलाके में है.
पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में पौधों की 970 प्रजातियां हैं,131 प्रकार के जड़ी- बूटी है. 47 प्रकार के स्तनधारी जातियां 174 प्रकार के पक्षी हैं, स्तनधारी में बाघ, हाथी, तेंदुआ, सांभर, हिरण,लंगूर आदि प्रमुख हैं.
पलामू टाइगर रिजर्व पर संकट
पलामू टाइगर रिजर्व इलाका नक्सल प्रभावित होने के कारण यहां बड़े-बड़े नक्सल अभियान होते रहते हैं. जिससे गोलीबारी में जंगली जानवरों को नुकसान पहुंचता है. इसके अलावा जंगली इलाकों में लोगों की बढ़ती भीड़ और हस्तक्षेप के कारण ग्रास एरिया कम होते जा रहे हैं. इससे जंगली जानवरों पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. बाघों को शिकार के लिए जानवर नहीं मिल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- घाटशिला मामले की जांच शुरू, डॉक्टर ने दी थी महिला को पुरुष गर्भ निरोधक इस्तेमाल करने की सलाह
लोगों को गर्व हो की उनके इलाके में बाघ है
पलामू टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर वाईके दास बताते है कि इस बार का इंटरनेशनल टाइगर डे पर लोगों से कहा जाएगा कि उन्हें गर्व होना चाहिए की उनके इलाके में बाघ हैं. वाईके दास बताते है कि हमे बाघ से नफरत नहीं करनी चाहिए बल्की गर्व करना चाहिए. उन्होंने कहा कि लोगों से अपील है की वे बाघों को संरक्षित करने में मदद करें. उन्होंने कहा कि टाइगर प्रोजेक्ट के इलाके में लोग बाघ या जानवरों के कारण वैमनस्य पाल लेते हैं लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए.