पलामूः मेदिनीनगर के रेडमा पंचायत सचिवालय के शौचालय की टंकी से एक व्यक्ति का शव मिला है. हालांकि, शव की पहचान नहीं हो पाई है. घटना की सूचना मिलने के बाद टीओपी-2 के प्रभारी रामजीत सिंह घटनास्थल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. उन्होंने कहा कि हत्या है या आत्महत्या, यह खुलासा नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
यह भी पढ़ेंःऔरैया हादसे में पलामू के युवक की हुई थी मौत, मृतक का शव पहुंचा घर
शनिवार की शाम पंचायत सचिवालय पहुंचे स्थानीय लोगों को दुर्गंध मिला. इसके बाद लोगों ने शौचालय की टंकी में देखा तो एक व्यक्ति का शव देखा. इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद टीओपी 2 की पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से टंकी तोड़कर शव बाहर निकाला गया. पुलिस ने बताया कि घटना के प्रत्येक बिंदु पर जांच शुरू कर दी गई है. इसके साथ ही शव की पहचान को लेकर आसपास के लोगों से मदद ली जा रही है. इसके साथ ही मेदिनीनगर में एक व्यक्ति की ट्रेन से कट कर मौत हुई है. इस व्यक्ति की भी पहचान नहीं हुई है.