पलामू: नक्सल विरोधी अभियान में तैनात जवानों की अधिकारी लगातार मनोबल बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में पलामू में नक्सल विरोधी अभियान में तैनात सीआरपीएफ 134 बटालियन के जवानों का टॉप अधिकारियों ने हौसला बढ़ाया. सीआरपीएफ और पुलिस के टॉप अधिकारियों ने जवानों के साथ जमकर डांस किया. सीआरपीएफ 134 बटालियन एक अप्रैल को अपना स्थापना दिवस मना रहा था.
ये भी पढ़ें: चैत्र नवरात्र 2022 के अवसर पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी लोगों को शुभकामनाएं
सीआरपीएफ 134 बटालियन पलामू पिछले एक दशक से नक्सल के खिलाफ अभियान में तैनात है. इस बटालियन की बदौलत बिहार से सटे सीमाई इलाकों में नक्सल हिंसा पर काबू पाई गई है और शांति व्यवस्था कायम हुई है. एक अप्रैल को स्थापना दिवस के मौके पर सीआरपीएफ के डीआईजी विनय नेगी, पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा, सीआरपीएफ 134 बटालियन के कमांडेंट, 112 वीं बटालियन और 214 वी बटालियन के कमांडेंट जवानों के साथ जमकर डांस किया और उनका हौसला बढ़ाया.
पलामू में तैनात सीआरपीएफ के जवानों ने स्थापना दिवस पर कई रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया और लोगों को मंत्रमुग्ध किया. डीआईजी विनय नेगी ने जवानों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि इनके बदौलत कई अभियान सफल हुए हैं और नक्सल हिंसा पर काबू पाया गया है. अभियान के बाद भी जवानों का कला और संस्कृति के प्रति लगाओ भी है वह काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा कि जवानों में काफी टैलेंट जो निखर कर सामने आ रहा है.