पलामूः पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत बढ़ने के विरोध में कांग्रेस का आंदोलन जारी है. शनिवार को कांग्रेस ने पलामू के कई प्रखंडों में बीडीओ और सीओ को ज्ञापन सौंपा है. इससे पहले कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन किया. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जयेश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक के निर्देश पर सभी प्रखंड अध्यक्ष बीडीओ और सीओ को ज्ञापन सौंप रहे है. कांग्रेस नेताओं ने पांडु, सदर, हुसैनाबाद, हैदरनगर, चैनपुर, मोहम्मदगंज, तरहसी प्रखंड में ज्ञापन सौंपा है.
ये भी पढ़ें- धालभूमगढ़ BDO ने क्वॉरेंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण, लोगों को पौष्टिक भोजन देने का दिया निर्देश
कांग्रेस का आंदोलन
इससे पहले कांग्रेस ने 29 जून को पलामू के छहमुहान पर प्रदर्शन किया था और पदयात्रा कर समाहरणालय में ज्ञापन सौंपा था. ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमत पर रोक लगाने की मांग की थी. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि एक तरफ कोरोना महामारी के कारण मध्यमवर्ग संकट में है, वहीं पेट्रोल डीजल की कीमत लगातार बढ़ रही है.
उन्होंने कहा कि मानसून के दौरान किसान खेती की शुरुआत करते है. किसान बड़ी संख्या में डीजल पंप का इस्तेमाल करते है. डीजल की बढ़ती कीमतों ने किसानों के माथे पर भी बल ला दिया है. उन्होंने कहा कि लगातार पेट्रोल डीजल की कीमत बढ़ने के कारण जरूरत की वस्तुएं भी महंगी होंगी.