जमशेदपुर: कोरोना को लेकर किए गए लॉकडाउन में लोग इन दिनों पर्व और त्योहार अपने घरों में रहकर मना रहे हैं. जिले में महिलाओं ने सफाईकर्मियों के साथ अलग अंदाज में बैसाखी मनाई. महिलाओं ने बताया है कि कोरोना की लड़ाई में डॉक्टर और प्रशासन 24 घंटे लगे हुए हैं. ऐसे में क्षेत्र में प्रतिदिन सफाई का काम करके अपनी जिम्मेदारी निभाने वाले सफाईकर्मियों को सैल्यूट किया.
लॉकडाउन के कारण बैसाखी की धूम घरों में ही सिमटकर रह गई है. वहीं, समाज की कुछ महिलाओं ने सफाईकर्मियों के साथ कामयाबी के गीत गाकर बैसाखी मनाई. जमशेदपुर के सीतारामडेरा क्षेत्र में महिलाओं ने सफाईकर्मियों के बीच लस्सी बांटकर उन्हें उनके जरिए वर्तमान समय में भी क्षेत्र में सफाई का काम जिम्मेदारीपूर्वक करने के लिए उन्हें सैल्यूट कर उनका आभार व्यक्त किया है. इस दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन भी किया गया.
ये भी पढ़ें- झारखंड में मिले कोरोना के 5 नए मरीज, 24 हुई कुल संख्या
महिलाओं के संग सफाईकर्मियों ने 'हम होंगे कामयाब एक दिन' का गीत गाकर अपने हौसले को बुलंद करते हुए कहा है कि हम कोरोना से लड़ाई में जीतेंगे. इस दौरान महिलाओं ने सफाईकर्मियों को खाना खिलाया है. महिला सदस्य सुनीता ने बताया है कि वर्तमान हालात को देखते हुए हमने सफाई कर्मियों के साथ बैसाखी मनाने का निर्णय लिया है.
वर्तमान में डॉक्टर और प्रशासन जिस तरह अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. सफाईकर्मी भी बिना संकोच के क्षेत्र में सफाई कर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है, ऐसे में हम इन्हें सेल्यूट कर आभार व्यक्त कर रहे हैं.