जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त कार्यालय सभागार में सांसद विद्युत वरण महतो की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. बैठक में सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए कई अहम फैसले लिए गए.
ये भी पढ़ें: 26 दिसंबर को होगा वैश्य कार्यकर्ता सम्मेलन, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास होंगे शामिल
बैठक में जिले में चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर समीक्षा करते हुए एनएचएआई एवं एसएच के प्रतिनिधि को कई निर्देश दिए गए. इसके साथ ही यातायात व्यवस्था सुगम करने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा उठाये गए आवश्यक कदम, लाइसेंस निलंबन एवं जुर्माना, हिट एंड रन, ड्रिंक एंड ड्राइव से हुए दुर्घटना और सड़कों पर अवैध पार्किंग की समीक्षा की गई. उपायुक्त ने कहा कि इंडस्ट्रियल शहर होने के कारण लोगों की क्रय शक्ति ज्यादा है. ऐसे में सड़क पर वाहनों का भी भार ज्यादा है, जिसे नियंत्रित करना हमारे सामने बड़ी चुनौती है.
बैठक में सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा है कि यातायात व्यवस्था सुगम रहे दुर्घटनाएं कम हो और जान-माल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्य करें. उपायुक्त द्वारा एनएचएआई और स्टेट हाइवे प्रतिनिधि को हाइवे में ब्लैक स्पॉट/अंधा मोड़ में cat's eye/Delimeter/Arrow mark/Signange लगाने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही एनएचएआई, स्टेट हाइवे रोड और अन्य सड़कों में जितने भी छोटे कल्वेट या पुल-पुलिया हैं, सभी के रेलिंग पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाने का निर्देश दिया गया ताकि संभावित दुर्घटना को कम किया जा सके.