जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला में अहले सुबह सड़क दुर्घटना की घटना घटी. इस हादसे में सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत हो गयी. दरअसल वे मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. एनएच 18 पर ट्रक ने धक्का मार दिया और फरार हो गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने सड़क से उठाकर इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.
कैसे घटी घटना
स्थानीय ने बताया कि काशिदा निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक श्याम चंद्र मानकी रोज की तरह टहलने के लिए घर निकले थे. टहलने के क्रम में एनएच 18 पर कौशल्या लॉज के पास ट्रक ने श्याम चंद्र मानकी को पीछे से धक्का मारते हुए निकल गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़े- कार्तिक पूर्णिमा आज, गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
श्याम चंद्र मानकी पावड़ा प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक थे, जो 2015 में पावड़ा प्राथमिक विद्यालय से सेवानिवृत्त हुए थे. वर्तमान में कशीदा गैस गोडाउन के पास रहते थे. उनका घर खरस्वती में है. शिक्षक की मौत की खबर सुनते ही उनको जानने वाले शिक्षक चित्रसेन भगत, आनंदमई बारीक निर्मल मान्य सत्यजीत सीट, विश्वनाथ प्रधान, अनिल चंद्रपाल, युगल किशोर सरदार, रोहिणी सिंह सरदार अस्पताल पहुंचे.