जमशेदपुर: गोपाल मैदान में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में होने वाली परेड का अभ्यास किया गया. दो घंटे चले अभ्यास में पांच अलग-अलग कंपनी के जवान शामिल हुए, जिनमें आईआरबी, जैप-6 गृहरक्षा वाहिनी, जिला पुलिस बल समेत महिला सहायक पुलिस की टुकड़ी भी शामिल थी. कार्यक्रम में सार्जेंट सेकेंड मेजर जितेंद्र कुमार भी मौजूद थे.
बता दें कि पूर्वी सिंहभूम जिले में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम गोपाल मैदान में आयोजित होना है. इस बार गोपाल मैदान में झंडोत्तोलन स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता करेंगे. इसको लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर जिले के उपायुक्त सूरज कुमार ने आवश्यक दिशा-निर्देश पहले ही दे दिए हैं. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कार्यक्रम किया जाएगा. हालांकि स्कूलों में बच्चों को आने से मना किया गया है.
ये भी देखें- बिना हेलमेट वाहन चलाने वाली महिलाओं के चालान काटेंगी शक्ति कमांडो, अब जुल्फें खराब होने का नहीं चलेगा बहाना
इधर समारोह के आयोजन के लिए जिले के उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश पर एक कमेटी बनाई गई है, जिसके निर्देश पर पूर्वाभ्यास किया गया ताकि स्वंतंत्रता दिवस के दिन किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो.