जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. यह छापेमारी अभियान पंचायत चुनाव के मद्देनजर चलाया जा रहा है. छापेमारी के दौरान 5000 केजी जावा महुआ और करीब 200 लीटर महुआ शराब जब्त की गई.
इसे भी पढे़ें: पंचायत चुनाव 2022ः हथकड़ियों में जकड़ा शख्स पहुंचा नामांकन कराने, जानिए क्या है माजरा
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज: छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग (Excise Department) द्वारा बिरसानगर थाना अंतर्गत नूतनडीह नाला के किनारे चलाये जा रहे अवैध महुआ शराब और चुलाई भट्ठी को ध्वस्त किया गया. मौके पर भट्टी के आसपास रखे गए जावा महुआ को नष्ट किया गया. साथ ही पहले से बने शराब भी जब्त किए गए. अवैध तस्कर के खिलाफ फरार होने का मामला दर्ज किया गया है. वहीं बीते शुक्रवार देर रात पोटका, घाटशिला, गालूडीह और एमजीएम थाना क्षेत्र में स्टेट हाईवे और नेशनल हाईवे स्थित होटल और ढाबों की तलाशी ली गयी. तलाशी के क्रम में एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.
बार और रेस्टॉरेंट में हुई छापेमारी: वहीं उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर शहरी क्षेत्र के बार और रेस्टोरेंट में भी छापेमारी अभियान चलाया गया. माप और तौल विभाग (Measurement & Weighing Department) द्वारा कदमा और सोनारी क्षेत्र के 10 बार-रेस्टॉरेंट में छापेमारी कर कार्रवाई की गई. जिसमें 6 पर लीगल मेट्रोलॉजी एक्ट 2009 (Legal Metrology Act 2009) के तहत कार्रवाई की गई. जिनमें स्क्रैच एंड स्पोर्ट बार (मरीन ड्राइव), रिलेक्स बार (सोनारी), 7th हेवन (सोनारी), ब्लूम्स (बिष्टुपुर), सोशल 75 (बिष्टुपुर) और थार ओएसिस रेस्टॉरेंट एंड बार शामिल हैं.