ETV Bharat / city

रैफ जवानों ने ग्रामीण बच्चों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक, कोरोना से बचाव के बताए उपाय

जमशेदपुर के सुंदरनगर स्थित रैफ 106 बटालियन ने प्राथमिक स्कूल के बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. रैफ 106 बटालियन ने बच्चों को कोरोना महामारी से बचने के लिए समय-समय पर हाथ धोने की सही जानकारी दी.

raff soldiers made aware of cleanliness to rural children in jamshedpur
बच्चों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
author img

By

Published : Nov 8, 2020, 11:50 AM IST

जमशेदपुर: शहर के सुंदरनगर स्थित रैफ 106 बटालियन के कमांडेंट प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में ब्यांगबिल गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. इस बीच उन्हें कोरोना महामारी से बचने के लिए समय-समय पर हाथ धोने के सही तरीके की जानकारी दी गई. इस दौरान द्वितीय कमान अधिकारी बिनोद कुमार, डिप्टी कमांडेंट अनामी शरण के अलावा रैफ के महिला और पुरुष जवान मौजूद रहे. अपने बीच रैफ के जवानों को पाकर बच्चों में उत्साह था.

ये भी पढ़े- बेल नहीं मिलने से लालू यादव परेशान, कार्यकर्ताओ से भी नहीं कर रहे हैं मुलाकात

रैफ 106 बटालियन ने समय-समय पर लगातार ग्रामीण क्षेत्र में अभियान चलाकर ग्रामीणों को कोरोना महामारी से बचने के अलावा कई मामले में जागरूक किया है. बटालियन के डिप्टी कमांडेंट अनामी शरण ने बताया कि बच्चे देश के भविष्य हैं. बच्चों के सही जागरूक होने पर परिवार और समाज भी जागरूक होता है. वर्तमान में कोरोना महामारी से बचना सबके लिए चुनौती है. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र सुरक्षित रहे, जिसके लिए बच्चों और उनके परिजन को भी हाथ धोने का सही तरीका बताया गया है. उन्हें दो गज की दूरी बनाकर रहने की जानकारी दी गई है और इसके अलावा स्वछता बनाये रखने के लिए जागरूक किया गया.

जमशेदपुर: शहर के सुंदरनगर स्थित रैफ 106 बटालियन के कमांडेंट प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में ब्यांगबिल गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. इस बीच उन्हें कोरोना महामारी से बचने के लिए समय-समय पर हाथ धोने के सही तरीके की जानकारी दी गई. इस दौरान द्वितीय कमान अधिकारी बिनोद कुमार, डिप्टी कमांडेंट अनामी शरण के अलावा रैफ के महिला और पुरुष जवान मौजूद रहे. अपने बीच रैफ के जवानों को पाकर बच्चों में उत्साह था.

ये भी पढ़े- बेल नहीं मिलने से लालू यादव परेशान, कार्यकर्ताओ से भी नहीं कर रहे हैं मुलाकात

रैफ 106 बटालियन ने समय-समय पर लगातार ग्रामीण क्षेत्र में अभियान चलाकर ग्रामीणों को कोरोना महामारी से बचने के अलावा कई मामले में जागरूक किया है. बटालियन के डिप्टी कमांडेंट अनामी शरण ने बताया कि बच्चे देश के भविष्य हैं. बच्चों के सही जागरूक होने पर परिवार और समाज भी जागरूक होता है. वर्तमान में कोरोना महामारी से बचना सबके लिए चुनौती है. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र सुरक्षित रहे, जिसके लिए बच्चों और उनके परिजन को भी हाथ धोने का सही तरीका बताया गया है. उन्हें दो गज की दूरी बनाकर रहने की जानकारी दी गई है और इसके अलावा स्वछता बनाये रखने के लिए जागरूक किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.