जमशेदपुरः शहर में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी पुलिस के लिए सिर दर्द बन रही थी. जिसे लेकर जमशेदपुर पुलिस काफी चिंतित है, ऐसे में जिला पुलिस ने एक स्पेशल टीम गठित की है. जो शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में चोरी की घटना को रोकने में जुटी है.
पिछले कुछ दिनों में शहर के विभिन्न इलाकों में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं लगातार हो रही थी. हर दिन किसी न किसी थाना क्षेत्र में चोरी की घटना घट रही थी. इस तरह पुलिस की परेशानी हर रोज बढ़ती ही जा रही थी. चोरी की घटना बढ़ते देख पुलिस एक स्पेशल टीम बनाई गई है, जो हर थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोर पर नजर बनाए हुए हैं. टीम में कई थाना प्रभारी को लगाया गया है, ताकि अपने तरीके से मोटरसाइकिल चोर गिरोह पर नजर बनाए रखें.
वहीं एक हफ्ते में चोरी की 18 गाड़ियों को पुलिस ने बरामद किया है. साथ ही साथ 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है. इसमें कुछ बालिग और कुछ नाबालिग हैं. जिनसे पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. जिससे और भी चोरी की गाड़ी बरामद हो सके. मोटरसाइकिल चोरी में पकड़े गए युवकों से अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि नाबालिग अपने शौक को पूरा करने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं. गिरफ्तार किसी भी लड़के का कोई पुराना चोरी का इतिहास नहीं है. न ही किसी गिरोह से जुड़े हैं. यह सिर्फ चोरी की गाड़ी बेच पैसा कमा, हाई सोसाइटी मेंटेन करना चाहते थे.
ऐसे में सवाल यह है कि जिन बच्चों के हाथों में देश का भविष्य है, वह बच्चे हाई सोसाइटी मेंटेन करने के लिए चोरी तक करना पसंद करते हैं. कुछ बच्चों के कोई अपराधिक रिकॉर्ड नहीं हैं.