जमशेदपुर: झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 52 विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. मेनका सरदार को एक बार फिर से पोटका विधानसभा क्षेत्र का प्रत्याशी बनाए जाने के बाद उनके आवास पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी करते हुए खुशियां मनाई.
कार्यकार्ताओं में खुशी
बीजेपी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा के बाद पोटका विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक मेनका सरदार के नाम की घोषणा के बाद क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. जमशेदपुर से 20 किलोमीटर दूर पोटका स्थित मेनका सरदार के आवास पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मेनका सरदार को बधाई दी. उन्होंने जमकर आतिशबाजी की और मेनका सरदार को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा करवाया.
ये भी पढ़ें- टिकट घोषणा के बाद सरयू राय ने मानी पार्टी में गुटबाजी की बात, कहा- एक सीमा तक होती है लॉबिंग
फिर से जीताकर भेजेंगे विधानसभा
पोटका विधानसभा क्षेत्र के पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा है कि मेनका सरदार को उत्कृष्ट विधायक का सम्मान मिला है. पार्टी ने उन्हें फिर से टिकट देकर उनका सम्मान बढ़ाया है. उन्हें पूरा भरोसा है कि वो अपने प्रत्याशी को एक बार फिर से जीताकर विधान सभा भेजेंगे. वहीं कार्यकर्ताओं ने कहा है कि जो काम पूरा नहीं हुआ है उसे इस बार पूरा करवाने का काम करेंगे.