जमशेदपुर: फूड एंड सेफ्टी विभाग की तरफ से मिठाई दुकानों में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. वहीं, इस छापेमारी अभियान का मिठाई दुकानदारों ने विरोध किया है. दुकानदारों ने पर्व त्योहार में इस तरह की कार्रवाई पर रोक की मांग की है. जमशेदपुर के मिठाई एंड नमकीन एसोसिएशन के सदस्यों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसके लिए विरोध जताया है. एसोसिएशन के अध्यक्ष सुदीप मुखर्जी ने बताया कि एफएसएसएआई विभाग मिठाई और नमकीन उत्पादों की गुणवत्ता की जांच कर रहा है. यह पहले भी होता रहा है विभाग जांच रिपोर्ट भी सार्वजनिक करे ताकि शहरवासियों को यह मालूम हो कि किस दुकान की कौन सी मिठाई या नमकीन अच्छी है या खराब.
ये भी पढ़ें-झारखंड में होमगार्ड जवानों का आंदोलन हुआ उग्र, मांगें नहीं माने जाने पर दी आत्मदाह की चेतावनी
अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें भी पता चलना चाहिए कि दुकान के कौन से उत्पाद में क्या कमी है, ताकि इसे सुधारा जा सके. उन्होंने कहा कि फूड एंड सेफ्टी विभाग खासकर पर्व त्योहारों में गुणवत्ता के नाम पर मिठाई दुकान की जांच करने पहुंच जाते हैं और यह खबर अखबारों की सुर्खियां बन जाती हैं. इससे ग्राहक प्रभावित होते हैं इसलिए विभाग को इस प्रकार की कार्रवाई नहीं करनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि जमशेदपुर की जितनी भी मिठाई दुकान हैं सभी में गुणवत्तापूर्ण मिठाई मिलती है. अगर फिर भी कहीं कोई शिकायत मिलती है तो इसकी रिपोर्ट को सार्वजनिक करना चाहिए. वहीं इस मामले को लेकर जल्द जमशेदपुर के मिठाई दुकानदार जिले के उपायुक्त से मिलकर इस प्रकार की कार्रवाई को रोकने की मांग करेंगे.