जमशेदपुर: किताडीह पंचायत समिति के सदस्य जितेंद्र यादव को तड़ीपार किए जाने का विरोध होने लगा है. इस मामले को लेकर काफी संख्या में ग्रामीण और पंचायत समिति के सदस्यों ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि जितेंद्र यादव पर जिला पुलिस के तड़ीपार की कार्रवाई को वापस किया जाए और दोषी थानेदार पर कार्रवाई की जाए.
ये भी पढ़े- आर-पार के मूड में 14वें वित्त आयोग के अनुबंधकर्मी, बुधवार को मुख्यमंत्री से करेंगे मुलाकात
ज्ञापन में कहा गया कि परसूडीह किताडीह पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र यादव परसूडीह क्षेत्र के सरकारी और रेलवे की जमीन हो रहे अतिक्रमण का विरोध करते थे. यही नहीं कुछ राशन माफिया राशन दुकानों के सामानों को बेच दिया करते हैं. इन सभी का विरोध करने के कारण एक साजिश के तहत पुलिस पदाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए तड़ीपार कर दिया. इसलिए पूरे मामले की जांच होनी चाहिए.