जमशेदपुर: शहरी क्षेत्रों में सिर्फ सीएनजी ऑटो का ही परिचालन होगा. इसको लेकर जिला परिवहन विभाग की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. उसी के तहत जमशेदपुर के ऑटो एसोसिएशन और ऑटो डीलर के साथ बैठक जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने की. जिसमें उन्होंने सीएनजी के बारे में बताया और आवश्यक दिशा-निर्देश भी उन लोगों को दिए.
ये भी पढ़ें- जमशेदपुर: डीसी ने की जिलास्तरीय तंबाकू नियंत्रण समिति के साथ बैठक, दिए कई दिशा-निर्देश
ऑटो चालकों को जल्द से जल्द सीएनजी परमिट लेने के दिए गए निर्देश
इस सबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में सिर्फ सीएनजी ऑटो का ही परिचालन होगा. बैठक कर मौजूद लोगों को स्पष्ट कह दिया गया है कि शहरी क्षेत्रों में सिर्फ सीएनजी ऑटो का परिचालन होगा. ऐसे में सभी ऑटो चालक जल्द से जल्द सीएनजी की परमिट ले लें. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में डीजल ऑटो के परिचालन में कोई बाध्यता नहीं है. वहीं शहरी क्षेत्र के लिए डीजल ऑटो में सीएनजी किट लगाते हुए परमिट लेने के लिए सभी को कह दिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि सीएनजी ऑटो के परिचालन होने से शहर प्रदूषित भी कम होंगे और बढ़ती तेल की कीमतों में इनके लिए सीएनजी किट सस्ता साबित होगा.