ETV Bharat / city

जमशेदपुर में लोन मेला का आयोजन, स्वास्थ्य मंत्री ने वेंडरों को रोजगार के लिए सौंपा 10 हजार का चेक

जमशेदपुर के सिदगोड़ा सोन मंडप परिसर में एक दिवसीय लोन मेला लगाया गया, जिसमें 14 बैंक द्वारा स्टॉल लगाया गया. लोन मेला में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कई स्ट्रीट वेंडरों को प्रस्तावित लोन के तहत 10 हजार का चेक सौंपा.

one-day-loan-fair-organized-in-jamshedpur
जमशेदपुर में लोन मेला का आयोजन
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 9:30 PM IST

जमशेदपुर: शहर के सिदगोड़ा सोन मंडप में स्ट्रीट वेंडरों को लॉकडाउन के दौरान हुए आर्थिक नुकसान से उबरने के लिए रोजगार के लिए लोन मेला का आयोजन किया गया, जिसमें झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री पहुंचे. इस दौरान मंत्री ने कई वेंडरों को अपने हाथों से रोजगार के लिए चेक सौंपा है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि यह एक मौका है, जिससे वेंडर को रोजगार के लिए सरकार द्वारा सुविधा दी जा रही है. आने वाले दिनों में और भी व्यवस्था की जाएगी.

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

जमशेदपुर के सिदगोड़ा सोन मंडप परिसर में एक दिवसीय लोन मेला लगाया गया, जिसमें 14 बैंक द्वारा स्टॉल लगाया गया. लोन मेला में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कई स्ट्रीट वेंडरों को प्रस्तावित लोन के तहत 10 हजार का चेक सौंपा. इस दौरान जेएनऐसी के विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार और कई अधिकारी मौजूद रहे. देश के प्रधानमंत्री द्वारा लॉक डाउन में वेंडरों के बेरोजगारी को देखते हुए आर्थिक रूप से कमजोर वेंडरों को रोजगार के लिए एक निर्धारित राशि लोन देने की योजना की शुरुआत की गई है, जिसके तहत सभी निकाय को स्ट्रीट वेंडर को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें: आदिवासी क्यों चाहते हैं अलग सरना धर्म, क्या धर्मांतरण से जुड़ा है कनेक्शन

इसके तहत जमशेदपुर के जुगसलाई नगर परिषद, जमशेदपुर शहर के जेएनएसी और मानगो के एमएनएसी निकाय द्वारा स्ट्रीट वेंडरों को चिन्हित कर उन्हें बैंक से जोड़ा जा रहा है और सरकार द्वारा प्रस्तावित 10 हजार रुपये का लोन दिया जा रहा है. इसके बदले वेंडरों को कुल 11 हजार रुपये चुकाने होंगे और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने पर उन्हें छूट भी दिया जाएगा. इधर, जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने बताया है कि अपने निकाय क्षेत्र में 32 सौ स्ट्रीट वेंडरों को चिन्हित किया गया है, जिसमें 1 हजार वेंडरों को लोन दिया जा चुका है, जबकि 15 लोगों को पर्शनल लोन के तहत अलग-अलग राशि, जिसमें 1 लाख से 2 लाख बैंक से लोन दिलाया गया है.

जमशेदपुर: शहर के सिदगोड़ा सोन मंडप में स्ट्रीट वेंडरों को लॉकडाउन के दौरान हुए आर्थिक नुकसान से उबरने के लिए रोजगार के लिए लोन मेला का आयोजन किया गया, जिसमें झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री पहुंचे. इस दौरान मंत्री ने कई वेंडरों को अपने हाथों से रोजगार के लिए चेक सौंपा है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि यह एक मौका है, जिससे वेंडर को रोजगार के लिए सरकार द्वारा सुविधा दी जा रही है. आने वाले दिनों में और भी व्यवस्था की जाएगी.

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

जमशेदपुर के सिदगोड़ा सोन मंडप परिसर में एक दिवसीय लोन मेला लगाया गया, जिसमें 14 बैंक द्वारा स्टॉल लगाया गया. लोन मेला में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कई स्ट्रीट वेंडरों को प्रस्तावित लोन के तहत 10 हजार का चेक सौंपा. इस दौरान जेएनऐसी के विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार और कई अधिकारी मौजूद रहे. देश के प्रधानमंत्री द्वारा लॉक डाउन में वेंडरों के बेरोजगारी को देखते हुए आर्थिक रूप से कमजोर वेंडरों को रोजगार के लिए एक निर्धारित राशि लोन देने की योजना की शुरुआत की गई है, जिसके तहत सभी निकाय को स्ट्रीट वेंडर को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें: आदिवासी क्यों चाहते हैं अलग सरना धर्म, क्या धर्मांतरण से जुड़ा है कनेक्शन

इसके तहत जमशेदपुर के जुगसलाई नगर परिषद, जमशेदपुर शहर के जेएनएसी और मानगो के एमएनएसी निकाय द्वारा स्ट्रीट वेंडरों को चिन्हित कर उन्हें बैंक से जोड़ा जा रहा है और सरकार द्वारा प्रस्तावित 10 हजार रुपये का लोन दिया जा रहा है. इसके बदले वेंडरों को कुल 11 हजार रुपये चुकाने होंगे और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने पर उन्हें छूट भी दिया जाएगा. इधर, जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने बताया है कि अपने निकाय क्षेत्र में 32 सौ स्ट्रीट वेंडरों को चिन्हित किया गया है, जिसमें 1 हजार वेंडरों को लोन दिया जा चुका है, जबकि 15 लोगों को पर्शनल लोन के तहत अलग-अलग राशि, जिसमें 1 लाख से 2 लाख बैंक से लोन दिलाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.