जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम में कोरोना मामलों लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए नियम नहीं मानने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.
इसके तहत जिले के उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी सूरज कुमार के निर्देशानुसार इंसिडेंट कमांडर को अपने क्षेत्राधीन भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र, हाट बाजार इत्यादि का प्रतिदिन निरीक्षण करना है. इसी क्रम में गुरुवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मास्क नहीं पहनने वालों के विरुद्ध जांच अभियान चलाया गया. बिष्टुपुर मेन रोड में इंसिडेंट कमांडर सविता टोपनो द्वारा 4 दुकान शाकंभरी कम्युनिकेशन, ट्रेंड्स फुटवेअर, रेमंड, मोची को उनके स्टाफ द्वारा मास्क का उपयोग नहीं करने पर नोटिस दिया गया. सभी के स्टाफ मास्क नहीं लगाए हुए थे.
ये भी पढ़ें: दो नक्सली गिरफ्तार, खुलेंगे कई राज
इसके साथ ही अत्यधिक भीड़ बनाये रखने और बगैर ग्लवस के होटल से लोगों को सामान देने को लेकर इंसिडेंट कमांडर चंद्रदेव राम द्वारा गणेश शास्त्रीनगर कदमा में होटल को बंद कराते हुए संचालक को नोटिस दिया गया है. इंसिडेंट कमांडर ने मौके पर उपस्थित लोगों को बताया कि वैसे दुकानदार जो सेनेटाइजर और मास्क का उपयोग नहीं करते हैं उनके विरुद्ध डीएम एक्ट के सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी. बिना मास्क पहने कोई भी दुकानदार क्रय-विक्रय का कार्य नहीं करेंगे.