जमशेदपुर: सोनारी थाना क्षेत्र में मुंहबोले मामा ने नाबालिग भांजी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. मामले में पुलिस ने आरोपी मामा को गिरफ्तार कर लिया है. सोनारी थाना प्रभारी ने बताया कि बच्ची की मौसी के बयान पर मामला दर्ज किया गया है.
चॉकलेट का लालच देकर गलत करने की कोशिश
बताया जा रहा है कि चाईबासा की रहने वाली चार वर्षीय बच्ची अपने नानी घर आई थी. पास में ही रहने वाला मुंहबोला मामा ने चॉकलेट का लालच देकर बच्ची को अपने घर ले गया और दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा. इस दौरान आरोपी की 15 वर्षीय बेटी ने पिता को ऐसी हरकत करते देख पास की एक आंगनबाड़ी सेविका को इसकी जानकारी दी.
ये भी पढ़ें- अब बाबाधाम में सालों भर मौजूद रहेगी NDRF की टीम, DC की पहल
आरोपी गिरफ्तार
जिसके बाद बच्ची को आरोपी मामा के चंगुल से मुक्त कराया गया और पुलिस को जानकारी दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया और थाना ले आई. मामले में सोनारी थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुंहबोला मामा ने ही दुष्कर्म का प्रयास किया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.