जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन से 25 जुलाई की रात अपहृत तीन वर्षीय बच्ची की हत्या के दस दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस बच्ची का सर बरामद नही कर पाई है. सर की बरामदगी के लिए रेल पुलिस टेल्को थाना की पुलिस की मदद से घटना स्थल और आस पास के इलाके में छापामारी कर रही है लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है.
घटना में अब तक क्या-क्या हुआ
टेल्को के रामाधीन बागान बस्ती में रहने वाले रिंकू साव ने आधी रात को स्टेशन से बच्ची का अपहरण किया था. इसके बाद उसे सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद उसने बच्ची की हत्या कर शव को मुख्य सड़क के किनारे फेंक दिया गया.
घटना के बाद रेल पुलिस ने स्टेशन में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रिंकू साव को गिरफ्तार किया. रेल पुलिस ने रिंकू साव से पूछताछ के दौरान मामले के एक और आरोपी कैलाश का नाम सामने आने पर उसे भी गिरफ्तार कर दोनों को जेल भेज दिया है.
दोनों आरोपी से पुलिस कर रही पूछताछ
रेल पुलिस दोनों आरोपियों को रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है. लेकिन बच्ची का सर अभी तक बरामद नहीं होने से पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पा रही है.
क्या कह रहे हैं एसपी और आरोपी के परिजन
सर बरामदगी के मुद्दा पर रेल एसपी एहतेशाम वकारीब का कहना है कि रेल पुलिस सभी सबूतों को बारीकी से इकठ्ठा कर रही है. जिससे आरोपी को कड़ी सजा दिलाई जा सके. इसके लिए जिला पुलिस की मदद ली जा रही है.
वहीं घटना को अंजाम देने वाले रिंकू साव के परिजन का कहना है कि ऐसी घटना को अंजाम देने वाले को फांसी की सजा मिलनी चाहिए.