जमशेदपुरः 27वें चरण में जमशेदपुर रेलमार्ग से आंध्र प्रदेश और बेंग्लुरू के लिए लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन भेजा गया है. टाटानगर रेलवे गुड्स यार्ड से दो अलग-अलग खेप में कुल 2सौ टन ऑक्सीजन जीवन रक्षक ट्रेन से रवाना किया गया.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर से आंध्रप्रदेश और गुवाहाटी के लिए ऑक्सीजन रवाना, 160 टन भेजी गई प्राणवायु
देश के विभिन्न प्रदेशों में रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन के जरिए मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचाया जा रहा है. इसी कड़ी में जमशेदपुर रेलमार्ग से 27वें चरण में मंगलवार को दो खेप में बेंग्लुरू और आंध्र प्रदेश के कृष्णापट्टनम के लिए मेडिकल लिक्विड ऑक्सीजन भेजा गया. पहली खेप में 20 टन की क्षमता वाली 4 टैंक में 80 टन मेडिकल ऑक्सीजन आंध्र प्रदेश के कृष्णापट्टनम के लिए भेजा गया. दूसरी खेप में 20 टन की क्षमता वाले 6 टैंक में 120 टन मेडिकल ऑक्सीजन बेंग्लुरू के लिए भेजा गया. जीवन रक्षक ट्रेन के जरिए कुल 2सौ टन मेडिकल ऑक्सीजन आरपीएफ की निगरानी में टाटानगर ट्रेलवे गुड्स यार्ड से रवाना किया गया.