जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला के परसुडीह खासमहल स्थित सदर अस्पताल इन दिनों कोरोना की चपेट में है. अस्पताल में गर्भवती महिला के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल के प्रसूति गृह और ऑपरेशन थियेटर को रविवार तक के लिए बंद कर दिया गया है. तीन डॉक्टर के अलावा विभाग के 20 कर्मचारियों को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया है. जिनमे 10 नर्स, 6 वार्ड अटेंडर, 4 सफाईकर्मी शामिल हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले बाहर से आए मरीज की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद लैब को बंद कर दिया गया है.
डॉक्टरों पर कोरोना का असर
इसे लेकर जिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरएन झा ने बताया कि गर्भवती महिला में कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद अस्पताल के प्रसूति गृह और ऑपरेशन थियेटर को बंद कर दिया गया है. उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि आम जनता अभी भी जागरूक नहीं हो रही है. जिसका असर अब डॉक्टरों पर देखने को मिल रहा है जो एक चिंता का विषय है. डॉक्टरों में संक्रमण फैलने से जनता को ही परेशानी होगी. इसके लिए चिकित्सा पदाधिकारी ने जनता से निवेदन किया है कि वो कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करें.
ये भी देखें- गोड्डा: भूत भगाने के नाम पर महिला ने की पति की हत्या, शैतान भागो, शैतान भागो कहकर दिया घटना को अंजाम
डॉक्टर और नर्स भय के माहौल में कर रहे काम
इधर अस्पताल में लैब ऑपरेशन थियेटर और प्रसूति गृह बंद होने से सन्नाटा पसरा हुआ है. डॉक्टर और नर्स भय के माहौल में काम कर रहे हैं. अस्पताल की नर्स रानी सिंह ने बताया कि प्रसूति गृह में कुछ दिन पहले जिन गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी हुई है वो अभी भर्ती है, उनका सैंपल लिया जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद उन्हें छोड़ा जाएगा.