जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन काफी सजग है. इसी क्रम में उप परिवहन आयुक्त सह सचिव मुस्तकिम अंसारी, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन और एमवीआई की ओर से मानगो बस स्टैंड और साकची गोलचक्कर में सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया.
ये भी पढ़ें-बागबेड़ा के लोगों ने विधायक को सौंपा पत्र, घाघीडीह हाट बाजार को दुरुस्त कराने की मांग
ऑटो चालकों से लिया गया फाइन
अभियान के दौरान लोगों को कोविड-19 के अनुरूप उचित व्यवहार करने के लिए जागरूक भी किया गया. मास्क चेकिंग अभियान के दौरान 17 बस और 42 टेम्पो की जांच करते हुए कुल 14000 रुपये जुर्माना वसूला गया. जिसमें 1 बस का परमिट फेल होने के कारण 10 हजार का जुर्माना राशि शामिल है. मास्क चेकिंग अभियान के दौरान ऑटो चालकों से भी फाइन काटा गया है. सभी यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वो सजग रहें, सतर्क रहें और आवश्यक रूप से मास्क का प्रयोग करें. वाहन चालकों को निर्धारित संख्या में ही ऑटो में सवारी बैठाने का निर्देश दिया गया. पदाधिकारियों ने अपील की कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें. मास्क का प्रयोग करें और समय-समय पर सेनेटाइजर का उपयोग करते रहें.
ऑटो चालकों को वर्दी पहनने की दी गई सख्त चेतावनी
ऑटो चालकों के वर्दी और वाहन के कागजातों की जांच करते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी की ओर से चालकों को वर्दी पहनने की सख्त चेतावनी दी गई. उन्होंने कहा कि वर्दी नहीं पहनने वाले चालकों से फाइन की वसूली की जाएगी और सभी को लाइसेंस और अन्य जरुरी कागजात अपडेट रखने का निर्देश दिया गया.