जमशेदपुर: जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में कोरोना काल के दौरान सफाई का काम करने वाले सफाईकर्मियों को मारवाड़ी महिला मंच ने सम्मानित किया है. महिलाओं ने सफाईकर्मियों के बीच कपड़े का वितरण कर उनकी हौसला अफजाई की है.
ये भी पढ़ें- धनबादः कोयला खनन कर रहीं आउटसोर्सिंग कंपनियों की मनमानी का विरोध, डीसी को सौंपा ज्ञापन
सफाईकर्मियों को किया गया सम्मानित
जमशेदपुर में घनी आबादी वाले जुगसलाई नगर परिषद् क्षेत्र में कोरोना काल के दौरान अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए क्षेत्र में सफाई का काम करने वाले सफाईकर्मियों को मारवाड़ी महिला मंच ने सम्मानित किया है. जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय में नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी जेपी यादव की उपस्थिति में महिलाओं ने सफाई कर्मियों का अभिवादन कर उनके बीच कपड़ा वितरण किया है. मारवाड़ी महिला मंच ने कोरोना महामारी के दौरान बेहतर कार्य करने के लिए और आगे भी कार्य को जारी रखने के लिए सफाई कर्मियों की हौसला अफजाई की. उनके बीच कपड़ों का वितरण किया है. इस दौरान सफाई कर्मियों का महिला मंच ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि महामारी के दौरान अपने घर परिवार को छोड़कर सफाईकर्मियों ने अपनी जिम्मेदारी के साथ क्षेत्र को गंदगी मुक्त रखने का काम किया है, जिसके कारण क्षेत्र गंदगी मुक्त रहा और जनता को कोई परेशानी नहीं हुई. कपड़े पाकर कर्मचारियों के बीच खासा उत्साह देखने को मिला.