ETV Bharat / city

यात्रीगण ध्यान दें! टाटानगर से कई ट्रेनें आज रद्द, कई री-शेड्यूल - जमशेदपुर में पावर ब्लॉक

टाटानगर स्टेशन में होने ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक किया गया है. इस कारण टाटानगर से गुरूवार को कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. जबकि कई पैसेंजर ट्रेनों की संक्षिप्त यात्रा टाटानगर स्टेशन के पहले ही समाप्त कर दी गई है. वहीं कई ट्रेनों को री-शेड्यूल किया गया है.

टाटानगर स्टेशन रेलवे स्टेशन
author img

By

Published : Feb 7, 2019, 9:18 AM IST

जमशेदपुर: टाटानगर स्टेशन में होने वाली तकनीकी कार्यों को देखते हुए रेलवे के द्वारा ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक किया गया है. इस कारण टाटानगर से गुरूवार को बरकाकाना, चक्रधरपुर और चाकुलिया पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. जबकि कई पैसेंजर ट्रेनों की संक्षिप्त यात्रा टाटानगर स्टेशन के पहले ही समाप्त कर दी गई है.

टाटानगर स्टेशन रेलवे स्टेशन
undefined


रद्द होने वाली ट्रेन

  • गाड़ी संख्या 08011/08012 चक्रधरपुर टाटानगर चक्रधरपुर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी
  • गाड़ी संख्या 58 031 /58032 चाकुलिया टाटानगर चाकुलिया पैसेंजर ट्रेन रद्द
  • गाड़ी संख्या 58 02 4/58023 बरकाकाना-टाटानगर बरकाकाना पैसेंजर रद्द

संक्षिप्त यात्रा समाप्त करने वाली ट्रेन

  • 58114 बिलासपुर टाटानगर पैसेंजर की यात्रा गम्हरिया में समाप्त होगी गम्हरिया से ही इसे 58113 बनाकर बिलासपुर के लिए रवाना कर दिया जाएगा. यह ट्रेन गम्हरिया और टाटानगर के बीच रहेगी.
  • 58661 हटिया टाटानगर पैसेंजर का परिचालन गम्हरिया तक ही होगा. इसे 58662 बनाकर वापस हटिया रवाना कर दिया जाएगा. यह ट्रेन भी गम्हरिया और टाटानगर के बीच रद्द रहेगी.
  • 58104 बड़बिल टाटानगर पैसेंजर का परिचालन चाईबासा तक ही होगा. चाईबासा से ही वापस 58103 बनाकर बड़बिल रवाना कर दिया जाएगा. यह ट्रेन चाईबासा और टाटानगर के बीच रद्द रहेगी.
  • 13301 धनबाद टाटा स्वर्णरेखा एक्सप्रेस का परिचालन काड्रा स्टेशन तक ही होगा. कांड्रा स्टेशन से ही इसे 13302 बनाकर वापस धनबाद कर दिया जाएगा. यह ट्रेन कांड्रा और टाटानगर के बीच रद्द रहेगी.
undefined

कांड्रा स्टेशन में अतिरिक्त ठहराव
यात्रियों की सुविधा के लिए पैसेंजर बंद कर 12443 हल्दिया आनंद विहार एक्सप्रेस का कांड्रा स्टेशन में अतिरिक्त ठहराव होगा. टाटानगर से धनबाद जाने वाले यात्री इस ट्रेन का उपयोग कर स्वर्ण रेखा एक्सप्रेस को कांड्रा स्टेशन में पकड़ सकते हैं.

री-शेड्यूल होने वाली ट्रेनें

  • 18101 टाटानगर जम्मू तवी एक्सप्रेस 7 फरवरी को टाटानगर से दोपहर 2:50 के बजाय एक घंटे देरी से यानि 3:50 में प्रस्थान करेगी.
  • 18189 टाटानगर राउरकेला एलेप्पी एक्सप्रेस को टाटानगर से 7 फरवरी को दिन के 3:30 की जगह 45 मिनट विलंब से शाम के 4:15 में रवाना किया जाएगा.

जमशेदपुर: टाटानगर स्टेशन में होने वाली तकनीकी कार्यों को देखते हुए रेलवे के द्वारा ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक किया गया है. इस कारण टाटानगर से गुरूवार को बरकाकाना, चक्रधरपुर और चाकुलिया पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. जबकि कई पैसेंजर ट्रेनों की संक्षिप्त यात्रा टाटानगर स्टेशन के पहले ही समाप्त कर दी गई है.

टाटानगर स्टेशन रेलवे स्टेशन
undefined


रद्द होने वाली ट्रेन

  • गाड़ी संख्या 08011/08012 चक्रधरपुर टाटानगर चक्रधरपुर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी
  • गाड़ी संख्या 58 031 /58032 चाकुलिया टाटानगर चाकुलिया पैसेंजर ट्रेन रद्द
  • गाड़ी संख्या 58 02 4/58023 बरकाकाना-टाटानगर बरकाकाना पैसेंजर रद्द

संक्षिप्त यात्रा समाप्त करने वाली ट्रेन

  • 58114 बिलासपुर टाटानगर पैसेंजर की यात्रा गम्हरिया में समाप्त होगी गम्हरिया से ही इसे 58113 बनाकर बिलासपुर के लिए रवाना कर दिया जाएगा. यह ट्रेन गम्हरिया और टाटानगर के बीच रहेगी.
  • 58661 हटिया टाटानगर पैसेंजर का परिचालन गम्हरिया तक ही होगा. इसे 58662 बनाकर वापस हटिया रवाना कर दिया जाएगा. यह ट्रेन भी गम्हरिया और टाटानगर के बीच रद्द रहेगी.
  • 58104 बड़बिल टाटानगर पैसेंजर का परिचालन चाईबासा तक ही होगा. चाईबासा से ही वापस 58103 बनाकर बड़बिल रवाना कर दिया जाएगा. यह ट्रेन चाईबासा और टाटानगर के बीच रद्द रहेगी.
  • 13301 धनबाद टाटा स्वर्णरेखा एक्सप्रेस का परिचालन काड्रा स्टेशन तक ही होगा. कांड्रा स्टेशन से ही इसे 13302 बनाकर वापस धनबाद कर दिया जाएगा. यह ट्रेन कांड्रा और टाटानगर के बीच रद्द रहेगी.
undefined

कांड्रा स्टेशन में अतिरिक्त ठहराव
यात्रियों की सुविधा के लिए पैसेंजर बंद कर 12443 हल्दिया आनंद विहार एक्सप्रेस का कांड्रा स्टेशन में अतिरिक्त ठहराव होगा. टाटानगर से धनबाद जाने वाले यात्री इस ट्रेन का उपयोग कर स्वर्ण रेखा एक्सप्रेस को कांड्रा स्टेशन में पकड़ सकते हैं.

री-शेड्यूल होने वाली ट्रेनें

  • 18101 टाटानगर जम्मू तवी एक्सप्रेस 7 फरवरी को टाटानगर से दोपहर 2:50 के बजाय एक घंटे देरी से यानि 3:50 में प्रस्थान करेगी.
  • 18189 टाटानगर राउरकेला एलेप्पी एक्सप्रेस को टाटानगर से 7 फरवरी को दिन के 3:30 की जगह 45 मिनट विलंब से शाम के 4:15 में रवाना किया जाएगा.
Intro:जमशेदपुर ।
टाटानगर स्टेशन मी होने वाले तकनीकी कार्यों को देखते हुए रेलवे के द्वारा गुरुवार को ट्राफिक कम पावर ब्लॉक किया जा रहा है इस कारण टाटानगर से गुरूवार को बरकाकाना, चक्रधरपुर एवं चाकुलिया पैसेंजर को रद्द कर दिया गया है जबकि कई पैसेंजरो ट्रेनों की संक्षिप्त यात्रा टाटानगर स्टेशन के पहले ही समाप्त कर दी जाएगी इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी गई है इस कारण लोकल ट्रेनों के हजारों यात्री परेशानियों का सामना करना पङ सकता है।


Body:रद्द होने वाली ट्रेन
गाड़ी संख्या 08011/08012 चक्रधरपुर टाटानगर चक्रधरपुर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी
गाड़ी संख्या 58 031 /58032 चाकुलिया टाटानगर चाकुलिया पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेगी
गाड़ी संख्या 58 02 4/58023 बरकाकाना टाटानगर बरकाकाना पैसेंजर रद्द रहेगी
संक्षिप्त यात्रा समाप्त करने वाली ट्रेन
58114 बिलासपुर टाटानगर पैसेंजर का यात्रा गम्हरिया में समाप्त होगा गम्हरिया से ही इसे 58113 बनाकर बिलासपुर के लिए रवाना कर दिया जाएगा। यह ट्रेन गम्हरिया और टाटानगर के बीच रहेगी
58661 हटिया टाटानगर पैसेंजर का परिचालन गम्हरिया तक ही होगा इसे 58662 बनाकर वापस हटिया रवाना कर दिया जाएगा यह ट्रेन भी गम्हरिया और टाटानगर के बीच रद्द रहेगी
58104 बरबिल टाटानगर पैसेंजर का परिचालन चाईबासा तक ही होगा ।चाईबासा से ही वापस 58103 बनाकर बड़बिल रवाना कर दिया जाएगा यह ट्रेन चाईबासा और टाटानगर के बीच रद्द रहेगी

13301 धनबाद टाटा स्वर्णरेखा एक्सप्रेस का परिचालन काड्रा स्टेशन तक ही होगा काड्रा स्टेशन से ही इसे 13302 बनाकर वापस धनबाद कर दिया जाएगा यह ट्रेन कांड्रा और टाटानगर के बीच रद्द रहेगी।


Conclusion:यात्रियों की सुविधा के लिए पैसेंजर बंद कर 12443 हल्दिया आनंद विहार एक्सप्रेस को काड्रा स्टेशन में अतिरिक्त ठहराव होगा टाटानगर से धनबाद जाने वाले यात्री इस ट्रेन का उपयोग कर स्वर्ण रेखा एक्सप्रेस को कांड्रा स्टेशन मे पकङ सकते है।
रीशेड्यूल होने वाली ट्रेनें
18101 टाटानगर जम्मू तवी एक्सप्रेस 7 फरवरी को टाटानगर से दोपहर 2:50 के बजाय एक घंटे देरी से यानि 3,50 प्रस्थान करेगी
18189 टाटानगर राउरकेला एलेप्पी एक्सप्रेस को टाटानगर से 7 फरवरी को दिन के 3,30 की जगह 45 मिनट विलंब से शाम के 4:15 में प्रस्थान करेगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.