जमशेदपुर: लौहनगरी के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज (एमजीएम) के छात्रों ने उलिडीह के थाना प्रभारी को बंधक बनाकर पीटा. छात्रों की दादागिरी इतने पर ही नहीं रुकी पुलिस से भी उलझ गए. शनिवार देर रात एमजीएम कॉलेज रणभूमि में तब्दील हो गया.
एमजीएम कॉलेज की जूनियर डॉक्टरों का आतंक इतना बढ़ गया है कि उलीडीह थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार और एसआई पंकज कुमार जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं. दरअसल, शनिवार की देर रात उलिडीह पुलिस के द्वारा सड़क पर गाड़ियों की जांच की जा रही थी. इसी दौरान एक कार में शराब के नशे में धुत कुछ जूनियर डॉक्टर वहां से गुजरे, जिसे रोकने की कोशिश पुलिस ने की. पुलिस की चेतावनी को अनदेखा कर ये सभी फरार होने लगे जिसके बाद पुलिस उनका पीछा करते हुए एमजीएम मेडिकल कॉलेज पहुंची. जहां पुलिस की टीम को बंधक बनाकर बदसलूकी की गई फिर मारपीट की गई.
वहीं, एमजीएम कॉलेज के वार्डेन ने बताया जिला पुलिस से बातचीत हुई है. उसकी जांच की जाएगी कौन से लोग इस घटना में शामिल थे. छात्रों के बीच झड़प हुई है फिलहाल दो इंटर और कॉलेज के छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस की माने तो 5 छात्रों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है, इसके साथ 40 अज्ञात पर पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.