जमशेदपुर: शहर के सोनारी के रहने वाले तारकेश्वर सिंह के बेटे मनीषी का चयन भारतीय क्रिकेट टीम के अंडर-19 में किया गया है. मनीषी के चयन के बाद परिवार वाले काफी खुश नजर आ रहे हैं. मनीषी हैदराबाद में झारखंड अंडर-23 टीम से खेल रहे हैं.
संयुक्त परिवार के साथ रहने वाले तारकेश्वर सिंह के एक बेटे मनीषी और एक बेटी तृप्ति है. वैसे इस घर में कुल 11 बच्चे हैं, जिनमें 6 लड़कियां और 5 लड़के शामिल हैं. सभी बच्चे काफी खुश है और सभी भाई-बहन मनीषी का इंतजार कर रहे हैं. उसके आने के बाद सभी लोग सेलिब्रेट करेंगे. इस संबंध में मनीषी के पिता तारकेश्वर सिंह कहते हैं कि ये उनके और परिवार के लिए काफी खुशी के साथ-साथ गर्व की बात है.
तारकेश्वर ने कहा कि बचपन से ही मनीषी पर क्रिकेट का जुनून सवार था. तमाम विपरीत परिस्थितियों के बाद वह इस मुकाम तक पहुंच सका है. उन्होंने कहा कि कूच बिहार ट्रॉफी में उसने 57 विकेट लेकर भारत में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला दूसरा खिलाड़ी बनने का गौरव प्राप्त किया. यही वजह है कि झारखंड के अंडर-23 में भी उसे जगह मिला.