जमशेदपुर: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कोल्हान में मतदान होना है. इसको लेकर जमशेदपुर पूर्वी से कांग्रेस उम्मीदवार गौरव ने वल्लभ ईटीवी भारत से अपने चुनावी वादे और दावे साझा किए. उन्होंने कहा कि पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एक ऐसे सरकारी स्कूल का निर्माण किया जाएगा, जहां सभी सुविधाएं निजी स्कूल से बेहतर मिलेंगी.
इस दौरान गौरव वल्लभ ने झारखंड मुख्यमंत्री रघुवर दास पर भी निशाना साधा. मुख्यमंत्री रघुवर दास महेंद्र सिंह धोनी के बारे में भूल जाया करते हैं कि वह क्रिकेट के खिलाड़ी हैं या फुटबॉल के खिलाड़ी हैं. देश के 3 साल के बच्चे भी जानते हैं कि महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट में विकेट कीपर है. उम्र बढ़ने की वजह से उनकी याददाश्त कमजोर होने लगी है. ऑटोमोबाइल सेक्टर में छाई मंदी की मार से टाटा मोटर्स में ब्लॉक क्लोजर होने के बाद मुख्यमंत्री कहते हैं कि इसमें वो क्या करें.
ये भी पढ़ें- ETV BHARAT से हेमंत सोरेन की खास बातचीत, कहा- केंद्र सरकार भी मानती है आरक्षण जरूरी, हम कर रहे सालों से मांग
सरयू राय और रघुवर दास खेल रहे गेम
गौरव वल्लभ ने सरयू राय पर भी तंज कसते हुए कहा कि यह दोनों गेम खेल रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरयू राय कि सोच पर अफसोस होता है. उनके बारे में लिखा हुआ है कि वह महान हैं. इससे उनका अहंकार पता चलता है. भारतीय जनता पार्टी के सरयू राय आज भी प्राथमिक सदस्य हैं और बीजेपी ने उन्हें अब तक निष्कासित नहीं किया है. मुख्यमंत्री के खिलाफ लड़ने वाले प्रत्याशी को भाजपा निष्कासित नहीं कर रही है. इसका अर्थ है कि वह दोनों मिले हुए हैं. गौरव यहीं नहीं रुके उन्होंने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि विकास के नाम पर रघुवर दास कुछ नहीं करते हैं.
रघुवर दास करते हैं ठगी
रघुवर दास मालिकाना हक के नाम पर ठगी करते हैं. मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में लोगों को पानी, अस्पताल की अच्छी सुविधा नहीं मिलती है. झारखंड दिन प्रतिदिन एक ऐसा प्रदेश बन चुका है, जहां 14 हजार सरकारी स्कूल बंद करवा दिए गए हैं. हालांकि शराब की दुकानें खुलती जा रही हैं. 22 करोड़ की लागत से बने बांध को चूहों ने कुतर दिया, ऐसा चूहा कहां है. भ्रष्टाचार में संलिप्त भानु प्रताप शाही, ढुल्लू महतो, शिवपूजन मेहता को बीजेपी से प्रत्याशी बनाया गया.
आरोपियों के लिए वोट मांगते हैं रघुवर दास
शिवपूजन मेहता के ऊपर बलात्कार जैसे संगीन आरोप लगे हैं. मुख्यमंत्री रघुवर दास उनके लिए वोट मांगते हैं. जमशेदपुर पूर्वी से गौरव बल्लभ ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एक ऐसे सरकारी स्कूल का निर्माण किया जाएगा, जहां सभी सुविधाएं निजी स्कूल से बेहतर मिलेंगी. यहां वर्ल्ड क्लास डिग्री कॉलेज की आवश्यकता है. एमजीएम अस्पताल खुद वेंटिलेटर पर है, उसकी जगह एक अच्छा अस्पताल बनाया जाएगा, जहां लोगों का इलाज किया जा सके. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि विधायक बनने के 10 दिनों के बाद मालिकाना हक का प्रोसेस चालू किया जाएगा. गौरव वल्लभ.