जमशेदपुर: गोविंदपुर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल को रविवार को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां घायल की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों की टीम ने रिम्स अस्पताल में भर्ती करने को कहा लेकिन सिस्टम की लापरवाही के कारण मरीज को एंबुलेंस तक नसीब नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें- कार्रवाई नहीं होने से बेघर पीड़ित परिवार पहुंचा एसपी के पास, न्याय की लगाई गुहार
मामले की जानकारी भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी को दी गई. जिसके बाद कुणाल षाड़ंगी तत्काल एमजीएम अस्पताल पहुंचे और अधीक्षक से बात कर घायल को शीघ्र ही एंबुलेंस मुहैया कराया. इसके साथ ही भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता बड़े-बड़े दावे करती है. मरीज के घंटों इंतजार के बाद भी एंबुलेंस नहीं मिलता है. फिलहाल मरीज की हालत ठीक है.