जमशेदपुर: ओड़िशा के समुद्री तट से उठे फोनी चक्रवात का असर पूर्वी सिंहभूम के ग्रामीण क्षेत्र में देखा जा रहा है. इसका असर घाटशिला, धालभूमगढ़, चाकुलिया के विभिन्न गांवों में देखने को मिल रहा है. इसकी वजह से दर्जनों घरों के छप्पर उड़ गए हैं. इसे लेकर लोगों की चिंता बढ़ गई है.
![FANI CYCLONE](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3179340_cyclone.jpg)
बता दें बीती रात से हुई बारिश की शुरुआत से लोग सहमे हुए हैं. आज सुबह से रुक-रुक कर हो रही बारिश और चक्रवात तूफान ने कई घरों के छप्पर उड़ा दिए हैं. कई जगह पेड़ गिरने और बिजली के खंभे गिरने की भी सूचना है.
![FANI CYCLONE](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3179340_fanii.jpg)
फोनी को लेकर राज्यभर में अलर्ट जारी कर दिया गया है. यहां तक कि राजधानी के निजी और सरकारी स्कूल तक बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.
![FANI CYCLONE](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3179340_fani.jpg)