ETV Bharat / city

फोनी चक्रवाती तूफान से उड़े कई घरों के छप्पर, लोगों की बढ़ी चिंता

जमशेदपुर में फोनी चक्रवात तूफान को लेकर लोगों की चिंता बढ़ती जा रही है. तूफान के कारण कई घरों के छप्पर उड़ गए हैं, साथ ही कई निजी और सरकारी स्कूल को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.

कई घरों के उड़े छप्पर
author img

By

Published : May 3, 2019, 5:16 PM IST

जमशेदपुर: ओड़िशा के समुद्री तट से उठे फोनी चक्रवात का असर पूर्वी सिंहभूम के ग्रामीण क्षेत्र में देखा जा रहा है. इसका असर घाटशिला, धालभूमगढ़, चाकुलिया के विभिन्न गांवों में देखने को मिल रहा है. इसकी वजह से दर्जनों घरों के छप्पर उड़ गए हैं. इसे लेकर लोगों की चिंता बढ़ गई है.

FANI CYCLONE
कई घरों के उड़े छप्पर

बता दें बीती रात से हुई बारिश की शुरुआत से लोग सहमे हुए हैं. आज सुबह से रुक-रुक कर हो रही बारिश और चक्रवात तूफान ने कई घरों के छप्पर उड़ा दिए हैं. कई जगह पेड़ गिरने और बिजली के खंभे गिरने की भी सूचना है.

FANI CYCLONE
फोनी चक्रवात से कई पेड़ गिरे

फोनी को लेकर राज्यभर में अलर्ट जारी कर दिया गया है. यहां तक कि राजधानी के निजी और सरकारी स्कूल तक बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.

FANI CYCLONE
तूफान के बाद कई पेड़ गिरे

जमशेदपुर: ओड़िशा के समुद्री तट से उठे फोनी चक्रवात का असर पूर्वी सिंहभूम के ग्रामीण क्षेत्र में देखा जा रहा है. इसका असर घाटशिला, धालभूमगढ़, चाकुलिया के विभिन्न गांवों में देखने को मिल रहा है. इसकी वजह से दर्जनों घरों के छप्पर उड़ गए हैं. इसे लेकर लोगों की चिंता बढ़ गई है.

FANI CYCLONE
कई घरों के उड़े छप्पर

बता दें बीती रात से हुई बारिश की शुरुआत से लोग सहमे हुए हैं. आज सुबह से रुक-रुक कर हो रही बारिश और चक्रवात तूफान ने कई घरों के छप्पर उड़ा दिए हैं. कई जगह पेड़ गिरने और बिजली के खंभे गिरने की भी सूचना है.

FANI CYCLONE
फोनी चक्रवात से कई पेड़ गिरे

फोनी को लेकर राज्यभर में अलर्ट जारी कर दिया गया है. यहां तक कि राजधानी के निजी और सरकारी स्कूल तक बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.

FANI CYCLONE
तूफान के बाद कई पेड़ गिरे
Intro:Body:जमशेदपुर : ओड़िआ के समुद्री तट से उठे फानी चक्रवर्ती तूफान का असर पूर्वी सिंहभूम के ग्रामीण क्षेत्र में देखा जा रहा है । इसके असर घाटशिला, धालभूमगढ, चाकुलिया के विभिन्न गांवों में दजॅनों घरों का छप्पर, फूस उड़ा दिया है । गरीबों का घर छत विहीन हो गयी है । यह तो शुरुआती दौर है । फानी चक्रवर्ती तूफान की असर देख लोगों की चिंता बढ़ गयी है ।
बता दें बीती रात से हुई बारिश की शुरुआत से लोग सहमे हुए है । आज सुबह से रुक-रुक कर हो रही बारिश और चक्रवर्ती तूफान से घाटशिला, धालभूमगढ एवं चाकुलिया के दर्जनों लोग का घर की टाइल्स, एडबेस्स , फुस उड़ा दिया है । घाटशिला के फुलडंगरी, टुमांगडूगरी, धालभूमगढ के चुकरीपारा पंचायत के बड़ाजुड़ी तथा चाकुलिया के जोड़ाम सहित कईं घरों का नुक्सान हुआ है । Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.