सरायकेला: इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोजेक्ट एंड इंजीनियरिंग, विज्ञान के क्षेत्र में स्कूल और कॉलेज के छात्र छात्राओं के आइडिया और नए आविष्कारों को मूर्त रूप देने में जुटा है. इसी कड़ी में इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोजेक्ट एंड इंजीनियरिंग के पहले स्थापना दिवस के मौके पर अनविक्षिकी आइडिया थोन नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें कई स्कूल के बच्चे शामिल हुए. उन्होंने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें- यहां स्पेशल बच्चे बनाते हैं खास तरह के दीये, विदेशों में भी है मांग
बच्चों ने तैयार किए मॉडल
आइडियाथोन कार्यक्रम में जमशेदपुर, सरायकेला और आसपास क्षेत्र के करीब 30 स्कूलों और इतने ही कॉलेजों के छात्र शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं की टीम ने विज्ञान और उस पर आधारित रोजगार से जुड़े कई आकर्षक मॉडलों को तैयार कर अपने आइडिया को लोगों तक पहुंचाया.
टाटा स्टील के एमडी ने की प्रशंसा
इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोजेक्ट एंड इंजीनियरिंग के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन शामिल हुए. उन्होंने बच्चों द्वारा तैयार किए गए आकर्षक मॉडलों की सराहना की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इन बच्चों को बेहतर मंच प्रदान किए जाने की जरूरत है, ताकि इनके आइडिया के बलबूते रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध हो सके. कार्यक्रम में प्रोजेक्ट एंड इंजीनियरिंग के चेयरमैन आर आर झा, ऑटो क्लस्टर के एमडी एसएन ठाकुर, एशिया अध्यक्ष संतोष खेतान, पूर्व अध्यक्ष इंदर अग्रवाल, समाजसेवी बेली बोधनवाला के अलावा गणमान्य लोग मौजूद रहे.