जमशेदपुर: एक तरफ कोराना के मरीज मिलने से पुलिस-प्रशासन हलकान है. वहीं दूसरी तरफ कदमा थाना अंतर्गत शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर तीन में पड़ोसियों के बीच खूनी संघर्ष में दो परिवारों के छ सदस्य बुरी तरह से घायल हो गए. जिनका एमजीएम अस्पताल में इलाज किया गया.
बताया जा रहा है कि दोनों पड़ोसियों के बीच पुस्तैनी घर के विवाद को लेकर पुरानी रंजिश वर्षों से चली आ रही है. मंगलवार को दोनों पड़ोसियों के बीच मामूली कहासुनी होने के बाद अचानक झड़प हो गई. एक के बाद एक दोनों परिवारों के छ सदस्यों को गंभीर चोटें आयीं है. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया.
ये भी पढ़ें- हजारीबाग में मिले 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज, राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 172
वहीं, घटना की सूचना पर कदमा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है. इधर, दोनों ही परिवार एक-दूसरे पर हमला किए जाने का आरोप लगा रहे हैं. फिलहल पुलिस सभी को हिरासत में लेकर इलाज करा रही है. घायल होने वालों में प्रकाश पात्रो के परिवार के चार सदस्य हैं, जबकि आशीष यादव के परिवार के दो सदस्यों को गंभीर रूप से चोटें आयीं हैं.