जमशेदपुर: विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पश्चिम से कांग्रेस ने बन्ना गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया है. टिकट मिलने के बाद बन्ना गुप्ता ने क्षेत्र के मौजूदा विधायक सरयू राय को अपना प्रतिद्वंदी मानते हुए कहा कि बीजेपी अगर उन्हें टिकट नहीं देती है, तो चुनाव लड़ने का मजा खत्म हो जाएगा. कांग्रेस के कद्दावर नेता में शुमार बन्ना गुप्ता ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि वो किन मुद्दों के आधार पर चुनावी रणभूमि में उतर रहे हैं.
बन्ना गुप्ता ने कहा कि जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा विधायक सरयू राय के कार्यकाल में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है. आज भी क्षेत्र की जनता शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की सुविधा से महरूम है. बन्ना गुप्ता ने कहा कि जनता सर्वोपरि है, वो उनके फैसले का सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि जनता अगर उन्हें मौका देती है तो क्षेत्र से बेरोजगारी को दूर कर जनता को सभी मूलभूत सुविधाओं का लाभ देंगे.
ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: सोनिया गांधी समेत 40 दिग्गज कांग्रेसी नेता निभाएंगे स्टार प्रचारक की भूमिका
बन्ना गुप्ता का राजनीतिक सफर
- 2005 में जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़े. हालांकि उन्हें सफलता नहीं मिली
- 2009 में कांग्रेस से चुनाव लड़कर जीते और झारखंड सरकार में मंत्री बने
- 2014 में कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़े, लेकिन सफलता नही मिली