जमशेदपुर: कोरोना की जंग से निपटने के लिए जिले के भारतीय जीवन बीमा निगम कर्मचारी यूनियन ने झारखंड के मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपये की सहयोग राशि दी है. राज्य में इस आपदा के दौरान लगातार मदद के हाथ बढ़ रहे हैं. सभी वर्ग सहयोग कर रहे हैं.
कोरोना से निपटने के लिए देश के औद्योगिक घरानों के अलावा आम जनता भी राहत कोष में अपना सहयोग राशि दी रही है. इधर, जमशेदपुर में उधमी व्यवसायी के अलावा सामाजिक संगठन ने भी मुख्यमंत्री राहत कोष में सहयोग राशि दी है, जिससे सरकार को कोरोना से निपटने में मदद मिल सके.
ये भी पढ़ें- छठी जेपीएससी की फाइनल रिजल्ट जारी, मुख्य परीक्षा में सफल 990 अभ्यर्थी में 326 पदाधिकारियों का हुआ चयन
जमशेदपुर डिवीजन इन्शुरन्स एम्प्लाइज एसोसिएशन ने कोरोना से निपटने के लिए झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपए का अनुदान दिया है. यह अनुदान यूनियन ने अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता के अनुरूप दिया है. इसकी जानकारी जेडीआईईए के महासचिव गिरीश ओझा ने दिया है. उन्होंने बताया है कि जरूरत पड़ने पर एसोसिएशन आगे भी सहयोग करेगी.