जमशेदपुर: झारखंड मजदूर यूनियन के बैनर तले झारखंड के पूर्व मंत्री दुलाल भुइंया अपने समर्थकों के साथ टाटा स्टील समेत सभी कंपनियों में दलित परिवार के परिजनों को स्थाई नियोजन की मांग को लेकर जिला उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इस दौरान कोविड 19 की गाइडलाइन का उल्लंघन भी हुआ.
दुलाल भुइयां ने कहा है कि मजदूर यूनियन चरणबद्ध तरीके से आंदोलन कर कंपनी प्रबंधन, जिला प्रशासन और सरकार का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास कर रहा है. उन्होंने टाटा स्टील में निबंधित दलित कर्मचारी पुत्रों की सीधे बहाली करने की मांग को लेकर साकची आमबगान से रैली निकाली और उपायुक्त कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया है.
ये भी पढ़ें-अनलॉक होते ही खराब होने लगी जमशेदपुर की आबोहवा, बीमार लोगों के लिए हालात हुए मुश्किल
दुलाल भुइंया ने बताया कि टाटा स्टील कंपनी और उसके सभी सहयोगी कंपनियों में शहर के दलित सफाई कर्मचारियों के अधिकारों का हनन हो रहा है. उनके स्थाई प्रवृत्ति के कार्य को ठेका मजदूर में तब्दील कर दिया गया है. ऐसे में दलित परिवार आज भी स्थाई रोजगार पाने की राह देख रहे हैं.
उन्होंने बताया है कि आगामी 14 जनवरी को जनरल ऑफिस का भी घेराव किया जाएगा. इसके बाद भी अगर कोई कार्रवाई नही होती है तो उग्र आंदोलन करने पर यूनियन विवश होगा.