जमशेदपुर: सरायकेला धातकीडीह में तबरेज अंसारी मामले पर दिल्ली वक्फ बोर्ड चेयरमैन अमानतूल्लाह जमशेदपुर पहुंचे. चेयरमैन ने कहा कि लिंचिंग पर कड़ा कानून बनाने की जरूरत है. उन्होंने विधायक लक्ष्मण टुडू के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि ये पूरे समुदाय को बदनाम करने की साज़िश है.
वक़्फ़ बोर्ड चेयरमैन ने कहा कि झारखंड में इस तरह की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाने की जरूरत है. लिंचिंग मामले में कड़ा कानून बनाया जाए. वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन ने कहा कि पिछले 10 साल से इस तरह की घटना घट रही है, इस पर मुख्यमंत्री रोक लगाएं.
वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने भाजपा विधायक लक्ष्मण टुडू के बयान पर आपत्ति जताते हुए कड़ी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा है कि ऐसे लोगों को राजनीति में रहने का कोई हक नहीं. विधायक का बयान पूरे समुदाय को बदनाम करने की साजिश है.