जमशेदपुर: बोड़ाम थाना क्षेत्र के डिमना डैम में शुक्रवार को एक युवक का शव बरामद किया गया. जिसकी पहचान पश्चिम सिंहभूम जिले के किरीबुरू निवासी लक्ष्मीकांत के रूप में हुई है.
मृतक लक्ष्मीकांत किरीबुरू का रहने वाला था. कुछ दिनों पहले मृतक की मां का देहांत कोरोना से हो गया था. वहीं पिता भी कोरोना से संक्रमित थें. स्थानीय युवकों ने बताया कि युवक पांच दिनों से लापता था. घर में सभी के बीमार होने के कारण युवक मानसिक रूप से परेशान था. जिसके बाद युवक ने शुक्रवार को डिमना डैम से नदी में छलांग लगा दी.
ये भी पढ़े- बेरमो विधानसभा उपचुनाव के नामांकन के लिए अधिसूचना जारी, निर्वाचन पदाधिकारी ने दिए कई निर्देश
इधर, सूचना मिलने पर मृतक के परिजन शव की पहचान के लिए पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.