जमशेदपुर: शहर में अपराधियों का दुस्साहस लगातार बढ़ता जा रहा है. जमशेदपुर में पिछले एक महीनें में जमीन विवाद को लेकर दर्जनों व्यक्तियों की हत्या हो चुकी है. हत्या से संबंधित अपराधियों की गिरफ्तारी के कई मामलों में जमशेदपुर पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं. कुल मिलाकर जमशेदपुर की जिला पुलिस अपराधियों को रोक पाने में असफल हो रही है.
ये भी पढ़ें- धनबाद: डबल मर्डर हत्याकांड में पुलिस को मिली सफलता, एक अपराधी गिरफ्तार
लौहनगरी में तेजी से अपराध का बढ़ता ग्राफ
जमशेदपुर के आजादनगर थाना क्षेत्र के नूर कॉलोनी में बीते 29 दिसंबर को दानिश की हत्या अज्ञात अपराधियों ने कर दी थी. दानिश एक जमीन कारोबारी था. इस मामले में पुलिस इस मामले में अब तक कोई भी साक्ष्य नहीं जुटा पाई है. जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के सिविल कोर्ट में कुख्यात अपराधी हरीश, पुलिस की आंख में धूल झोंककर भाग गया. हरीश की आपराधिक छवि रही है. वो कई आपराधिक मामलों में पहले भी जेल भी जा चुका है, लेकिन पुलिस अब तक उसकी गिरफ्तार नहीं कर सकी है. जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र के एक घर में अपराधियों की ओर से बम बनाया जा रहा था इसमें दो बच्चों की मृत्यु भी हो चुकी है, लेकिन पुलिस इस मामले में अब तक कोई साक्ष्य नहीं जुटा पाई है. टेल्को थाना क्षेत्र के आजाद बस्ती के रहने वाले मोनी दास की हत्या अपराधियों ने 6 महीने पहले की थी. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. पूरे मामले का खुलासा पुलिस अब तक नहीं कर पाई है. बिस्टुपुर स्थित अपराधी सलमान ने कदमा के रहने वाले एक युवक पर बीच सड़क में गोली चलाई थी. इस मामले में पुलिस अब तक अपराधी सलमान को नहीं पकड़ पाई है. लौहनगरी में बीते कुछ दिनों से अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है.