ETV Bharat / city

राहतः पूर्वी सिंहभूम जिले का कोरोना रिकवरी रेट 84 प्रतिशत, DC ने जताई खुशी - जमशेदपुर रिकवरी रेट

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर जमशेदपुर में राहत भरी खबर आई है. जमशेदपुर में कोरोना रिकवरी रेट 84 प्रतिशत है, जोकि भारत और झारखंड के रिकवरी रेट से बेहतर है. इसे लेकर डीसी ने भी खुशी जाहिर की है.

corona recovery rate 84 percent in jamshedpur
उपायुक्त सूरज कुमार
author img

By

Published : May 11, 2021, 10:41 AM IST

Updated : May 11, 2021, 10:55 AM IST

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में बढ़ती कोरोना संक्रमितों के बीच एक अच्छी खबर आई है कि पूर्वी सिंहभूम में रिकवरी रेट देश और राज्य से भी बेहतर है. जहां भारत की रिकवरी रेट 82 प्रतिशत है वहीं, जमशेदपुर की रिकवरी रेट 84 प्रतिशत है, जबकि झारखंड की रिकवरी रेट 76 प्रतिशत है.

जानकारी देते हुए डीसी

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर रेलमार्ग से लखनऊ और देहरादून भेजे गए मेडिकल ऑक्सीजन टैंक

रिकवरी रेट पर डीसी की प्रतिक्रया

इस सबंध में उपायुक्त सूरज कुमार ने बताया की काफी खुशी की बात है. उन्होंने कहा कि लगातार लोग कोरोना संक्रमण से उबरकर अस्पताल से अपने घर वापस जा रहे हैं. टेस्टिंग बढ़ी है, जिससे कोरोना संक्रमित आसानी से चिन्हित हो पा रहे हैं और उनके ससमय आइसोलेट हो जाने से संक्रमण का प्रसार भी कम हुआ है. उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के गाइडलाइन का अनुपालन भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.

ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण

उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. इसी को लेकर जिले के तमाम जनप्रतिनिधियों से आग्रह कर रहे है कि वे इस घड़ी में जिला प्रशासन की मदद करें. चाकुलिया के निजी जसलोक अस्पताल को कोविड अस्पताल में तब्दील कर दिया है. उन्होंने कहा कि इन अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी न हो, उस पर भी पाइप लाइन में काम चल रहा है.

शव वाहन की जाएगी व्यवस्था

उन्होंने कहा कि घाटशिला को एक शव वाहन भी दिया जाएगा ताकि लोगों को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े. उन्होंने कहा कि जनभागीदारी से स्थिति में काफी सुधार है. आश्वस्त हैं कि कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पा लेंगे और स्थिति जल्द ही काबू में आ जाएगी.

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में बढ़ती कोरोना संक्रमितों के बीच एक अच्छी खबर आई है कि पूर्वी सिंहभूम में रिकवरी रेट देश और राज्य से भी बेहतर है. जहां भारत की रिकवरी रेट 82 प्रतिशत है वहीं, जमशेदपुर की रिकवरी रेट 84 प्रतिशत है, जबकि झारखंड की रिकवरी रेट 76 प्रतिशत है.

जानकारी देते हुए डीसी

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर रेलमार्ग से लखनऊ और देहरादून भेजे गए मेडिकल ऑक्सीजन टैंक

रिकवरी रेट पर डीसी की प्रतिक्रया

इस सबंध में उपायुक्त सूरज कुमार ने बताया की काफी खुशी की बात है. उन्होंने कहा कि लगातार लोग कोरोना संक्रमण से उबरकर अस्पताल से अपने घर वापस जा रहे हैं. टेस्टिंग बढ़ी है, जिससे कोरोना संक्रमित आसानी से चिन्हित हो पा रहे हैं और उनके ससमय आइसोलेट हो जाने से संक्रमण का प्रसार भी कम हुआ है. उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के गाइडलाइन का अनुपालन भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.

ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण

उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. इसी को लेकर जिले के तमाम जनप्रतिनिधियों से आग्रह कर रहे है कि वे इस घड़ी में जिला प्रशासन की मदद करें. चाकुलिया के निजी जसलोक अस्पताल को कोविड अस्पताल में तब्दील कर दिया है. उन्होंने कहा कि इन अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी न हो, उस पर भी पाइप लाइन में काम चल रहा है.

शव वाहन की जाएगी व्यवस्था

उन्होंने कहा कि घाटशिला को एक शव वाहन भी दिया जाएगा ताकि लोगों को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े. उन्होंने कहा कि जनभागीदारी से स्थिति में काफी सुधार है. आश्वस्त हैं कि कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पा लेंगे और स्थिति जल्द ही काबू में आ जाएगी.

Last Updated : May 11, 2021, 10:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.