ETV Bharat / city

अब रांची और जमशेदपुर में हो सकेगी कोरोना की जांच, RIMS और MGM में तैयारियां पूरी - Suspected corona patients

कोरोना के संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच अब रांची और जमशेदपुर में भी हो पाएगा. इसको लेकर रांची के रिम्स और जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में पूरी तैयारी कर ली गई है. अब मरीजों को जांच के लिए इंतजार नहीं करना पडे़गा.

Corona patients will be examined in Ranchi and Jamshedpur
कोरोना के मरीज
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 7:47 AM IST

रांची: कोरोना से संदिग्ध मरीजों के सैंपल को अब झारखंड से कोलकाता और पुणे नहीं भेजना पड़ेगा क्योंकि शुक्रवार से जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में यह सुविधा शुरू हो जाएगी. कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के ब्लड सैंपल की जांच करने को लेकर जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में पूरी तैयारी कर ली गई है और जल्द ही इसकी तैयारी रिम्स में भी की जा रही है.

गौरतलब है कि अभी कोरोना वायरस के जांच के लिए संदिग्ध मरीजों का ब्लड सैंपल कोलकाता और पुणे भेजना पड़ता था. जिस वजह से रिपोर्ट के लिए मरीजों को काफी इंतजार करना पड़ता है लेकिन अब शुक्रवार से जमशेदपुर के एमजीएम में इस सुविधा की शुरुआत होने के बाद अब मरीजों का रिपोर्ट जल्द से जल्द और कम खर्चों में उपलब्ध हो पाएगा.

ये भी देखें- कोरोना वायरस से भारत में पहली मौत, 76 पहुंची संक्रमित लोगों की संख्या

जमशेदपुर में बायोमेट्रिक से हाजिरी बनाने पर लगाई रोक

टाटा मोटर्स के बाद अब टाटा स्टील ने भी कोरोना वायरस की वजह से अगले आदेश तक के लिए बायोमेट्रिक से हाजिरी बनाने पर रोक लगा दी है. अब सभी कर्मचारी अपने गेट पास से उपस्थिति दर्ज करेंगे. इसको लेकर टाटा प्रबंधन ने एक सर्कुलर भी जारी कर दिया है. इसके अलावा टाटा स्टील ने अपने सभी प्रकार के व्यवसायिक यात्रा को अगले आदेश तक रद्द करने का फैसला लिया है. इस बात की पुष्टि कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन के इंडिया एशिया के चीफ कुलवीन सूरी ने भी की है.

देखें पूरी खबर

इस सबंध मे कुलवीन सुरी ने बताया कि टाटा स्टील ने यह फैसला अपने अधिकारी और कर्मचारी के स्वास्थ्य और सुरक्षा उपायों को देखते हुए लिया है. उन्होने कहा कि टाटा प्रबंधन ने सभी व्यावसायिक यात्रा को निलंबित करने का निर्णय लिया है. इसके अलावे घरेलू यात्रा हवाई, ट्रेन या सड़क मार्ग सभी को रद्द करने का फैसला अगले आदेश तक लिया गया है.

अब रांची और जमशेदपुर में हो सकेगी कोरोना की जांच, RIMS और MGM में तैयारियां पूरी

रांची: कोरोना से संदिग्ध मरीजों के सैंपल को अब झारखंड से कोलकाता और पुणे नहीं भेजना पड़ेगा क्योंकि शुक्रवार से जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में यह सुविधा शुरू हो जाएगी. कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के ब्लड सैंपल की जांच करने को लेकर जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में पूरी तैयारी कर ली गई है और जल्द ही इसकी तैयारी रिम्स में भी की जा रही है.

गौरतलब है कि अभी कोरोना वायरस के जांच के लिए संदिग्ध मरीजों का ब्लड सैंपल कोलकाता और पुणे भेजना पड़ता था. जिस वजह से रिपोर्ट के लिए मरीजों को काफी इंतजार करना पड़ता है लेकिन अब शुक्रवार से जमशेदपुर के एमजीएम में इस सुविधा की शुरुआत होने के बाद अब मरीजों का रिपोर्ट जल्द से जल्द और कम खर्चों में उपलब्ध हो पाएगा.

ये भी देखें- कोरोना वायरस से भारत में पहली मौत, 76 पहुंची संक्रमित लोगों की संख्या

जमशेदपुर में बायोमेट्रिक से हाजिरी बनाने पर लगाई रोक

टाटा मोटर्स के बाद अब टाटा स्टील ने भी कोरोना वायरस की वजह से अगले आदेश तक के लिए बायोमेट्रिक से हाजिरी बनाने पर रोक लगा दी है. अब सभी कर्मचारी अपने गेट पास से उपस्थिति दर्ज करेंगे. इसको लेकर टाटा प्रबंधन ने एक सर्कुलर भी जारी कर दिया है. इसके अलावा टाटा स्टील ने अपने सभी प्रकार के व्यवसायिक यात्रा को अगले आदेश तक रद्द करने का फैसला लिया है. इस बात की पुष्टि कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन के इंडिया एशिया के चीफ कुलवीन सूरी ने भी की है.

देखें पूरी खबर

इस सबंध मे कुलवीन सुरी ने बताया कि टाटा स्टील ने यह फैसला अपने अधिकारी और कर्मचारी के स्वास्थ्य और सुरक्षा उपायों को देखते हुए लिया है. उन्होने कहा कि टाटा प्रबंधन ने सभी व्यावसायिक यात्रा को निलंबित करने का निर्णय लिया है. इसके अलावे घरेलू यात्रा हवाई, ट्रेन या सड़क मार्ग सभी को रद्द करने का फैसला अगले आदेश तक लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.