जमशेदपुर: 17वीं लोकसभा चुनाव की गहमा-गहमी हर तरफ देखी जा सकती है. लौहनगरी के चौक-चौराहों से लेकर नुक्कड़, दुकान, पार्क सभी सार्वजनिक स्थानों पर गाहे-बगाहे चुनावी मुद्दों पर चर्चा हो रही है. लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने छात्राओं से जाना आखिर उन्हें कैसा सासंद चाहिए.
कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं ने बताया कि सासंद भ्रष्टाचार, बेरोजगारी को दूर करने वाला होना चाहिए. सांसद शिक्षा और रोजगार पर ध्यान देने वाला होना चाहिए. उन्होंने कहा कि डिग्री के अनुसार उन्हें नौकरियां मिलनी चाहिए. इसके आलावा सांसद को समस्याओं से अवगत होना चाहिए. ताकि वो विकास कर पाए.
ये भी पढ़ें-'आर्दश गांव' में लोगों को अच्छे दिन का इंतजार, मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे लो
छात्राओं ने कहा कि उनका सासंद ऐसा होना चाहिए जो महिला और पुरुषों के बीच किसी भेदभाव के बारे में ना बात करें. जो महिलाओं को सम्मान दिलाए, बेरोजगारी दूर करने के साथ-साथ देश के विकास में अहम भूमिका निभाए. आर्थिक तौर पर देश को सशक्त बनाने वाला होना चाहिए.
कुछ छात्राओं ने लौहनगरी में कॉलेज की कमी के बारे में बताया. वहीं, कुछ ने कहा कि सांसद को किसानों के बारे में भी ध्यान देने वाला होना चाहिए. इसके आलाव उन्होंने कहा कि अपराध होने के बाद देर से कार्रवाई की जाती है, इसे जल्द से जल्द सुधार करने वाला सांसद होना चाहिए.